Network Marketing Me Team Duplication kaise kare
दोस्तो आज हम इस लेख में चर्चा करेगे की network marketing me duplication kaise kare. क्युकी डूप्लिकेशन बिज़नेस की रीढ़ है और रीढ़ मजबूत होगी तो बिजनेस चलेगा । टीम में सही डुप्लीकेशन तब होता है जब लीडर आगे रहकर टीम का नेतृत्व करता है । और टीम के लिए अपना example set करता है। लोग वो नही करेंगे जो आप उन्हें करने के लिए कहेंगे , लोग सिर्फ वो करेंगे जो आप खुद करेंगे। Duplication is process डुप्लिकेशन एक प्रक्रिया है जिसमें हम किसी भी चीज और किसी व्यक्ति के जैसी कॉपियां बनाते हैं। यह नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम का मूल सिद्धांत है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की एक चीज़ जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो यह है कि यह लीडर से अनुयायियों के सिद्धांत पर काम नहीं करता है पर लीडर से लीडर के सिद्धांत पर काम करता है। आपको चाहे कोई भी इस बिज़नेस में लेकर आया हो, वह आपको अपनी जानकारी से थोड़ा ज़्यादा ही सिखाएगा। लीडर तैयार करने का इस बिजनेस में कोई विकल्प नही यह इस बिज़नेस की ज़रूरत है। सच तो यह है कि डुप्लिकेशन के अभाव में नेटवर्क मार्केटिंग सिर्फ एक नौकरी के जैसा ही है। हमने...