Direct selling में IBO बनने का अवसर
[ ] Business का भविष्य :-
Business का मतलब होता है बहुत सारा पैसा लगाकर किसी काम को शुरू करना । और भविष्य में उस बिजनेस से हमे क्या मिलेगा इसके बारे में हममें से कोई भी नहीं कह सकता कि बड़ी लागत और मशीनें लगाकर हम जो व्यापार कर रहे हैं, वह कितने दिन चलेगा। हम पूरी ताकत झोंककर जिस उद्योग के साथ अपना भविष्य जोड़ रहे है, उस उद्योग का भविष्य क्या है।
Direct selling में IBO बनने का अवसर
[ ] सरकारी नीति में एक मामूली सा परिवर्तन करोड़ों लोगों का रोजगार छीन सकता है । वह रोजगार जिसके दम पर बेटियों की शादी के सपने संजोए जाते हैं, वह रोजगार जिसके दम पर बच्चों की उच्च शिक्षा की योजनाएं बनती है, वह रोजगार जिसके द्वारा खुद का मकान और एक आरामदेह जीवन की कल्पना की जाती है। सोचिये, वह रोजगार आपका अपना नहीं है, वह तो किसी और के रहमो करम पर है। यदि आपको उसे अचानक बंद करना पड़ जाए तो आप क्या करेंगे, कहाँ जाऐगे। जीवन भर की जमा पूँजी, लागत, मशीनें, कर्ज, उन सबका क्या होगा।
[ ] क्या आप अपने काम में सुरक्षित है (Safe) :-
यदि आप किसी सरकारी या निजी संस्थान में कार्यरत है तो अनिवार्य सेवानिवृत्ति या ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की तलवार आपके सिर पर लटकी रहेगी। सर्वे कहते है कि आज भी भारत के अधिकांश पुराने कारखानों और उद्योगों में आवश्यकता से ज्यादा कार्मिक/श्रमिक है और यदि उद्योगों को जिंदा रहना है तो छंटनी और सेवानिवृत्ति जैसे कदम अनिवार्य रूप से उठाने होंगे। और
उठाए भी है बहुत सी कंपनियों ने । इन सबको छोड़ यदि आप अपना कोई व्यापार कर रहे हैं तो क्या वह व्यापार आपको इतनी आय देता है जिससे आप अपनी आवश्यकताऐं आने वाले वर्षों में पूरा कर पाऐंगे, आकस्मिक विपदाओं और जरूरतों के लिये आपके पास पर्याप्त बैंक बैलेंस होगा । ब्याज की गिनती बिल्कुल मत करना क्योंकि दूसरे देशों की तरह भारत में भी ब्याज दर घटती चली जा रही है। मैं उस दिन को सोचकर आशंकित हूँ, जब बैकों में पैसा सुरक्षित रखने के लिये हमें शुल्क देना पड़ेगा।
यदि आपका व्यापार गलाकाट प्रतिस्पर्धा, घटती मार्जिन के बीच सुरक्षित है, यदि आपकी आय आने वाले वर्षों में लगातार बढ़ने वाली है, यदि आपके पास व्यापार के बाद परिवार के साथ खुशी के क्षण बाँटने के लिये समय बच पाता है तो मेरी नजर में आप बेहद खुशनसीब है।
[ ] आकर्षक अवसर :-
यदि आप भी संशकित है, भविष्य के प्रति चिंतित है, यदि आपने भी खुद के लिये और परिवार के लिये कुछ सपने संजोए है तो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने का आकर्षक अवसर आपके सामने खड़ा है।
इसमें आपको आम व्यापार के जैसी लागत नहीं लगेगी, इसमें मशीनों की और स्टाफ की भी आवश्यकता नहीं, सिर्फ इस प्रणाली में आपकी आस्था, दृढ़ निश्चय, लगातार प्रयास और जुनून चाहिये । यह सरल या शार्टकट प्रणाली नहीं है, धन कमाने का कठिन रास्ता है। परंतु इसकी खासियत यह है कि इसके दरवाजे सबके लिये खुले हैं।
सदी की यह क्रांति कैसे आपके सपनों को सच करने का श्रेष्ठ माध्यम बन सकती है, यह जानने के लिये आगे पढ़िये ।👉
[ ] नेटवर्किंग सदियों पुराना काम :-
नेटवर्क मार्केटिंग कोई नया कार्य नहीं है, इसे इंसान सदियों से करता आ रहा है। यदि हमें कोई पिक्चर अच्छी लगती है तो हम बहुत से लोगों से उसकी
तारीफ करते है, यदि कोई डाक्टर अच्छा लगता है तो अन्य लोगों को उनसे चिकित्सा कराने की सलाह देते है, यदि कोई दर्जी अच्छा लगता है तो अन्य लोगों से उसकी
सिफारिश करते हैं। लगभग हर उत्पाद, लगभग हर सेवा जिसका हम उपयोग करते हैं, उसके बारे में अच्छा या बुरा दूसरों को बताते है। हमारी सलाह और सिफारिश से इन सबका व्यापार बढ़ता है परन्तु हमें व्यापार बढ़ाने के एवज में कोई हिस्सा नहीं मिलता। परन्तु यह एक तरह की नेटवर्क मार्केटिंग ही है जिसे हम बचपन से बुढ़ापे तक लगातार करते रहते है ।
डायरेक्ट सेलिंग में व्यापार बढ़ाने के एवज में हिस्सा देना शुरू किया है। इस प्रणाली में यदि आपकी सिफारिश या सलाह से कोई उत्पाद बिकता है या आपसे प्रभावित होकर कोई इस व्यापार से जुड़ता है तो आपको निश्चित आय होती है । यदि यही प्रचार हम थोड़ा गंभीर होकर करें, यही बातें हम लक्ष्य बनाकर करें तो यह व्यापार हमें हमारे मूल कार्यक्षेत्र से भी ज्यादा आय देने में सक्षम है। इसके लिये कुछ नया करने की जरूरत नहीं है, आपको वही करना है जो आप पहले कर रहे थे लेकिन वह एक निश्चित विधि से किसी नेटवर्क कंपनी के साथ जुड़कर करना है।
[ ] जितनी मेहनत, उतना परिणाम :-
हमारे पूर्वज अक्सर कहा करते थे "जितनी मेहनत करोगे, उतना फल मिलेगा" उनके जमाने में यह बात पूर्ण सत्य होगी, लेकिन वर्तमान समय में यह बात लागू होती. नजर नहीं आती।
कुछ कार्यक्षेत्रों और व्यवसायों में अथाह मेहनत करके भी लोगों को उचित परिणाम नहीं मिलते, वे आजीविका नहीं चला पाते, अपनी और अपने परिवार की सामान्य आवश्कताऐं पूर्ण नहीं कर पाते, दूसरी ओर अन्य लोग कम या औसत कार्य करके भी शानदार आय प्राप्त करते है। नौकरियों में भी अक्सर देखने में आता है कि जबरदस्त मेहनत और लगन से कार्य करते है और श्रेय बॉस को मिल जाता है, प्रमोशन और बोनस बॉस को मिल जाता है। यदि कोई जिम्मेदारी किसी को दी जाती है तो उसी टीम के कुछ सदस्य पूर्ण समर्पण से कार्य करते है परंतु दूसरे कुछ सदस्य काम से दूर भागते है परन्तु अफसोस, उपलब्धि सभी सदस्यों में बराबर बँट जाती है। ऐसे में जिन सदस्यों ने पूरी जान लगाकर कार्य किया हो, उन्हें बुरा लगता है। आज भी हमारे देश में 70% सरकारी और अर्धसरकारी संस्थानों में कार्य या गुणवत्ता के आधार पर पदोन्नति नहीं है, समर्पण के आधार पर पुरस्कार नहीं है, ऐसे में मेहनती कार्मिक भी धीरे-धीरे आलसी हो जाते है, उनका जोश ठंडा पड़ जाता है।
[ ] स्वयं के मालिक :-
इन सबके बीच नेटवर्क मार्केटिंग प्रणाली हवा के ठंडे झोके की तरह ताजगी लेकर आती है क्योंकि यह प्रणाली आपकी मेहनत, लगन, निष्ठा और समर्पण का पूर्ण पारितोषिक देती है। यहाँ आपकी गेहनत का श्रेय बॉस को नहीं बल्कि आपको मिलता है। आपकी पल-पल की मेहनत आपके खाते में दर्ज होती है, क्योंकि आप स्वयं अपने मालिक होते है। यह एक ऐसा व्यापार है जो आपकी मेहनत को भी रूपयों में बदलता है। और आपकी बातों को भी रूपयों में बदलता है। कब कहाँ किस रूप में कोई व्यक्ति आपके साथ जुड़ जाये और व्यापार को नयी गति दे दे, कोई नहीं कह सकता।
👉 शर्त यह है कि आप काम करें । यदि आप सैद्धांतिक रूप में कार्य करें तो कोई ऐसा कारण नहीं है कि आप मेहनत करें और आपको परिणाम न मिले। यह व्यापार आपका प्रतिदिन मूल्यांकन करता है। आप एक नये व्यक्ति को जोड़िये, आपका लाभ आपके खाते में आ जायेगा, आप एक उत्पाद बेचिये, आपका हिस्सा निश्चित हो जायेगा
।
*Conclusion - इसलिए direct selling इस समय का सबसे बेस्ट बिजनेस है*।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your support