Responsible networker bne

 [  ]आज के इस लेख में आप सभी साथियों का तहेदिल से स्वागत है। आज हम इस लेख में एक नेटवर्कर को जिम्मेदार होना बहुत जरूरी है इस पर गहराई से चर्चा करेगे । जिम्मेदारी दी नही जाती बल्कि ली जाती है। 

और जो  लोग अपने जीवन पर अपना स्वामित्व रखते हैं, उनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती हैं।

Responsible networker





[  ] बिजनेस का पहला मंत्र

अपने बिज़नेस पर स्वामित्व रखना आपकी पूर्णरूपेण एवं सबसे अहम responsiblity है। आप अपने बिज़नेस की जिम्मेदारी सही मायने में तब लेते हैं जब आप उसकी सफलता एवं असफलता के लिए दूसरों को दोषी ठहराना बंद कर देते हैं और अपना बिज़नेस चलाने के लिए आप किसी और का सहारा भी नहीं लेते। यही आपके बिज़नेस का पहला मंत्र है। अधिकांश लोग जो एक बड़ा बिज़नेस बनाने में असफल होते हैं, वह उसे कर्मचारी की सोच के साथ करते हैं, पर अगर आप असल में एक बड़ा बिज़नेस बनाना चाहते हैं, तो आपको स्वामित्व की सोच के साथ काम करना होगा और वह आपके बिज़नेस को काफ़ी आगे ले जाएगा।

[  ] जिन लोगों ने अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पूरी तरह से  अपनी जिम्मेदारी लेनी शुरू की , उनके क्या लक्षण हैं?

1 . आप अपना प्रेजेंटेशन खुद दिखाते हैं।

2 . आप स्वयं मीटिंग्स का फॉलो-अप कर सकते हैं और बिना किसी की मदद के ।

3. आप अपनी सेल क्लोज कर सकते हैं। आपके कैलेंडर मीटिंग की अपॉइंटमेंट से भरे हैं।

4 . आप अपनी सफलता एवं असफलता के लिए दूसरे को ज़िम्मेदार या उन पर कोई आरोप नहीं लगाते।

5. आप वो सब करते है जो बिज़नेस के लिए ज़रूरी है और कभी कभी उससे भी ज़्यादा । अपनी टीम के साथियों एवं मेहमानों के साथ आप प्रोग्राम में समय से पहले पहुंच जाते हैं।

6 . आप समस्याओं से भागते नहीं हैं, उनके साथ आगे बढ़ते हैं।

7 . निराशा या अस्वीकृति के लक्षण दिखने पर भागते नहीं हैं। अपने अपलाइन को नियमित रूप से कॉल करते हैं एवं उनसे सलाह एवं समाधान लेते रहते हैं।

कार्यक्रमों के आयोजन में योगदान देते हैं, उसमें सिर्फ एक प्रतिभागी नहीं बनते।

8 . आपने अपने लक्ष्य लिख कर रखे है जिन्हें पूरा करने के लिए जो कर सकते हैं, आप दो सब आप करने के लिए प्रतिबद्ध है।

9 . आपका Business आपका अपना है न कि आपके अपलाइन या  lifeline  का यह आपका सपना है और यह उसी दिन से शुरू हो जाता है, जिस दिन से आप यह निर्णय से लेते हैं कि कुछ भी हो जाए आप बिजनेस के जरिए अपने सपने को पूरा करेंगे। बिजनेस  जिम्मेदारी के साथ शुरू होता है। जिम्मेदारी नहीं तो बिजनेस नहीं।

जिम्मेदारी दी नहीं जाती, इसे लिया जाता है।


[  ] आपको अपने भीतर यह responsiblity लेनी होगी कि आप खुद को लगातार सुधारते जाएंगे और जिस तरह के व्यक्ति आप बनना चाहते हैं, वैसे बनकर रहेंगे। इसके लिए आपको प्रोग्रामों में भाग लेना होगा और इस संबंध में बनाई गई किताबों को खरीदकर पढ़ना होगा। बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं टूल्स एक तरह का है, पर असलियत यह है कि ये किसी तरह का कोई खर्च न होकर निवेश है, जो आप अपने विकास के लिए करते हैं। अपनी टीम की किताबों, कौशल व ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए सशक्त बनाइए। बहुत बार आप अपनी किताब या टूल्स जब किसी को देते हैं तो वह वापस आपके पास नहीं आते, यह भी बिजनेस का एक भाग है। आप अपनी जरूरत से ज्यादा टुल्स खरीदें, आपको अपनी टीम के लिए भी उसकी जरूरत है। अगर आपको इसके जरिए हर महीने एक नया अच्छा डिस्ट्रिब्यूटर मिलता है, तो आपके पैसे वसूल हो जाएंगे। इसलिए अपने आप में और बिज़नेस में नियमित रूप से पुनर्निवेश करते रहें।

भगवान आपको एक बड़ी टीम तभी देंगे, जब आप उसके लिए तैयार होंगे।

[  ] तीन प्रकार के अपलाइन कभी न बनें -

1. पोस्टमैन अपलाइन

1. पोस्टमैन अपलाइन ये ग्रुपों में संदिश फॉरवर्ड करते रहते हैं या सिर्फ सूचना देते रहते हैं। इनका मुख्यतः काम है वाट्स एप या मैसेंजर पर प्रोग्राम्स के लिए मैसेज भेजना
2. चियरलीडर अपलाइन-

ये ताली बजाने के विशेषज्ञ हैं। इनका काम है सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल मैसेज फॉरवर्ड करना, वाट्स एप पर लोगों के लिए ताली बजाना या लोगों का मनोबल बढ़ाना, पर कभी अपना काम या अपनी उपलब्धि नहीं भेजना।

3. रिश्तेदार अपलाइन

ये रिश्तेदार की तरह - सिर्फ प्रोग्राम में ही दिखाई देते हैं। वे अपनी टीम के साथ कभी काम नहीं करते। पूरे स्वामित्व के साथ अपनी टीम को बताएं कि आप उन्हें कैसा बनाना चाहते हैं। आपकी टीम आपकी कॉपी होगी। अपने आपको कॉपी करने लायक बनाए ।

आप जब भी कही अटक जाते हैं और आपका बिज़नेस धीमा चलता हुआ या रुका हुआ लगे, तैयार हो जाओ और बिज़नेस प्लान दिखाओ। पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़कर कमान संभालो और बिज़नेस के बुनियादी काम तेज़ी से करो।

स्वामित्व और निपुणता साथ साथ चलते हैं। बिज़नेस का पूर्ण स्वामित्व लेने के लिए बिज़नेस की मूल बातों पर निपुणता हासिल करनी होगी।
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की मूल बातें बेहद सरल हैं इसलिए सभी इस बिज़नेस को सफलता से कर सकते हैं। सिर्फ़ ज़रूरत है 'बुनियादी गतिविधियों' को लगातार करने की -
बिज़नेस प्लान दिखाना,
सवालों एवं आपत्तियों को संभालना,
फ़ॉलो अप करना,
रजिस्ट्रेशन,
प्रोडक्ट्स का विवरण,
बिज़नेस टूल्स का विवरण,
बिज़नेस सिस्टम और बिज़नेस आचार संहिता आदि को सीखने की इच्छा एवं निरंतर अभ्यास।
एक बार जब आप इन गतिविधियों में निपुण हो जाएंगे, तो आपका बिज़नेस एक बड़ा रूप ले लेगा।

निपुण बनने का एक ही तरीक़ा है - उन गतिविधियों को बार-बार करना । आप बस इन गतिविधियों को बार-बार दोहराते जाएं और कुछ ही दिनों में आप उनमें निपुण हो जाएंगे।

दोहराना हर कौशल की जननी है।

[  ] Use of  tools 

टूल्स का प्रयोग करने में महारत हासिल करें। सबसे अच्छे नेटवर्क मार्केटर्स अपना ज्ञान या कौशल दिखाने से ज़्यादा अच्छा टूल्स के इस्तेमाल को मानते हैं। वे अपनी बातें बताने के बदले दूसरे लोगों की प्रेजेंटेशन या बातें बताते हैं। सबसे अच्छे लीडर कभी भी खुद को विशेषज्ञ नहीं बताते, वे लोग दूसरे प्रसिद्ध लोगों की किताबें, वीडियो या अन्य टूल्ज़ (थर्ड पार्टी टूल्ज़) का इस्तेमाल करके बिज़नेस और उत्पाद के बारे में लोगों को बताने के लिए आमंत्रित करते हैं। सबसे अच्छे नेटवर्क मार्केटर्स उत्साह, भरोसा एवं दृढ़ विश्वास लाते हैं। उनकी ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता संक्रामक सी होती है। जुनून, भरोसा एवं दृढ़ विश्वास को अपनी प्राथमिकता बनाएं, आस्था के साथ लोगों को आमंत्रित करें और थर्ड पार्टी टूल्स को काम करने दें।

हर कोई नौसिखिए की तरह शुरू करता है, सतत प्रयास से महारत आ जाती है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को बड़ा करने के लिए जो भी स्किल या क्षमता चाहिए तब कुछ सीखा जा सकता है। अपने बिज़नेस का स्वामित्व लें और बिज़नेस के बुनियादी सिद्धांतों पर महारत हासिल करे ।

अपने लिए सही रोल मॉडल का चुनाव करें और स्वयं के लिए उच्च मानक स्थापि करें। आपके अपलाइन या अन्य कोई भी लीडर जिस भी रैंक या आय पर हैं वो अपने ख़ुद के सपनों एवं कार्यशैली की वजह से हैं। अगर आप अपने आस-पास कुछ ऐसे लोगों को देखते हैं जो बहुत धीरे बढ़ रहे हैं और काफ़ी समय से नीचे के रैंक पर ही हैं तो ये उन लोगों की कमी की वजह से है ना कि इस बिज़नेस की कमी से। आपको इस मामले में इन लोगों का अनुसरण करने की ज़रूरत नहीं है। अपनी कंपनी में सबसे ज़्यादा आय कमाने वाले लीडर को खोजें एवं उनसे आगे बढ़ने का प्रयास करें। आपका बिज़नेस आपसे शुरू होता है ।

Conclusion - उठ खड़ें हों, साहसिक बनें, मजबूत बनें। सारी responsiblity कंधो पर उठाएं और यह बात जान लें कि आप अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेटवर्क मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए ।

Top 9 Skills in Network Marketing for Sucess

Network Marketing Me Network kaise banaye (नेटवर्क कैसे बनाये )