Network marketing Me Time Management (समय प्रबंधन)
[ ] समय की आजादी :- दोस्तो आप हम इस लेख में बात करेगे नेटवर्क मार्केटिंग में समय प्रबंधन के बारे में । और हमे उम्मीद है कि आप को इससे अपने बिजनेस को बस्ट करने में बहुत सहायता मिलेगी ।
Network marketing me time management
जब यह कहा जाता है कि नेटवर्क प्रणाली सिर्फ एक व्यापार नहीं है परंतु जीवन जीने का नया तरीका है तो इसका अर्थ लोगों को जल्दी से समझ नहीं आता। आइये, इसका अर्थ समझते है ।
हम भारतवासी रिश्तों और संस्कृति की डोर से बंधे है। हम अपने परिवार के सदस्यों के सुख और दुख के क्षणों में उनके साथ रहना चाहते है। वर्ष का कुछ प्रतिशत हिस्सा आज भी हम पारिवारिक आयोजनों और त्यौहारों में बिताते है, लेकिन बदलती जीवन शैली हमारी संस्कृति पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। यह संस्कृति, मिलनसारिता, रिश्ते-नाते जो हमारे देश की पहचान है, वह फीकी पड़ रही है। इसका सिर्फ एक कारण है कि आज हमारे पास समय नहीं है। मशीनी जिदंगी और कड़ी प्रतिस्पर्धा ने जीवन जीने के तरीकों को बदल दिया है। अब माता-पिता के पास बड़े हो रहे बच्चों के लिये समय नहीं होता और युवाओं के पास वृद्ध हो रहे माता-पिता की सेवा करने का वक्त नहीं होता। हम मन से आज भी स्वार्थी नहीं हुये है, लेकिन करें भी तो क्या ? व्यापार ऐसा है, प्रोफेशन ऐसा है कि पारिवारिक जिम्मेदारियाँ किनारे चली गई है।
फिर कुछ सवाल मन में उठते है, क्या ऐसी ही मशीनी जिदंगी जीते-जीते दुनिया छोड़ देगे ?
एक दिन कौन सा चमत्कार होगा कि अचानक एक दिन खुशियों के पल बिताने के लिये हमारे पास अतिरिक्त वक्त आ जायेगा ?
यदि हमारे पास समय ही नहीं होगा तो कैसे हम अपने बच्चों को उच्च संस्कार दे पायेंगे, कैसे उनके नाजुक मस्तिष्कों में सकारात्मक सोच और जीत जज्बा पैदा करेगे ?
[ ] आर्थिक आजादी से महत्वपूर्ण समय की आजादी ( time freedom)
बहुत से समृद्ध और अतिशिक्षित लोग आर्थिक आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण समय की आजादी को मानते है क्योंकि सब कुछ होते हुये भी वो जीवन का आनंद नहीं उठा रहे है। वे तनावग्रस्त है, उनके परिवार बिखर रहे है और वे " अति व्यस्तता से पैदा होने वाली शारीरिक व्याधियों से लड़ रहे है। नेटवर्क मार्केटिंग प्रणाली को जीवन जीने का नया स्टाइल इसलिए खा जा रहा है क्योंकि यह आपको पुनः मशीन से इंसान बना देती है। यह आपको संसार की सबसे बड़ी आजादी "अपने वक्त को अपनी इच्छानुसार बिताने की आजादी देती है" ।
इसमें आप सुबह की चाय से रात के डिनर तक कभी भी, कहीं भी, नये लोगों को जोड़ सकते है। आप चुनते है, आप कब काम करें और कितना काम करें ।
हो सकता है कि आप पूरे महीने का लक्ष्य एक हफ्ते में प्राप्त कर लें। आप एक हफ्ते में नये लोगों को अपने साथ जोड़ लें, अपने लक्ष्य के अनुसार उत्पादों का विक्रय कर दें। ये करने के बाद आप बचे हुए तीन हफ्ते अपनी मर्जी के अनुसार गुजार सकते है। अपने जीवन जीने का स्टाइल तय कर सकते है। आप पूरे वर्ष का बिजनेस का लक्ष्य जबरदस्त जूनून के साथ दो महीने में पा लीजिये और बाकि 10 महीने, समय की छड़ी को अपने अनुसार घुमाइए ।
लेकिन नेटवर्कर समय चक्र को अपने अनुसार सेट करते है। वो काम करने के दिन भी खुद चुनते है और घंटे भी खुद चुनते है। मुख्य बात यह है कि एक आम दुकानदार, डाक्टर, वकील, शिक्षक आदि जितने घंटे कार्य करते हैं, उतना ही कमाते है। परंतु नेटवर्कर की बात अलग है, वे कुछ घंटे कार्य करते है, उन घंटों में वो लोगों को अपने साथ जोड़ते है, उसके बाद दूसरे लोग उनके लिये कार्य करते रहते है। दूसरों की मेहनत की आय का कुछ हिस्सा भी उनके साथ जुड़ता रहता है। Time management se ये सब आसान हो जाता है
[ ] तरक्की का mulmantr : -
“तरक्की का यही मंत्र है। यदि आम रहना है तो 10 घंटे डटकर खुद काम करो और 10 घंटे की आय लो या 10 लोगों को जोड़ो वो तुम्हारे लिये एक-एक घंटे काम करके तुम्हें 10 घंटे की आय दें।"
यदि आप भी समय के दबाव में मशीनी जिंदगी जी रहे है, यदि आप भी अपनी इच्छाओं और शौक के लिये वक्त चाहते है, यदि आप सुख-दुख की हर घड़ी में अपने परिवार के साथ रहना चाहते है ?
तो नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया आपके आपके लिये एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
[ ] जमीनी सीमाओं की आजादी
आम व्यापारिक प्रणालियों में कार्य करने की जमीनी सीमायें होती है और आपको उनका पालन करना पड़ता है। यदि आपकी हीरो होंडा की नागपुर शहर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है तो आप नियमतः जाकर अमरावती शहर में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते है।
यदि आप हिन्दुस्तान लीवर के दिल्ली के डीलर है तो आप नियमतः चण्डीगढ़ में जाकर माल नहीं बेच सकते। आपके व्यापार का जिस जिले और राज्य में पंजीकरण है और जिन नियमों के तहत आप व्यापार कर रहे है, आप उन नियमों को मानने के लिये बाध्य है। आपकी अपनी कंपनी भी आपको निश्चित कार्य करने का क्षेत्र देती है।
नेटवर्किंग प्रणाली आपको जमीनी सीमाओं की आजादी देती है। आपके पास पूरा भारत है, पूरे भारत की 100 करोड़ से ज्यादा की आबादी आपसे जुड़ सकती है। आप जहाँ चाहे, जब चाहे, जिसे चाहे, अपने साथ जोड़ सकते है। आप किसी भी नियम से बंधे नहीं है।
यदि आप आगरा में है और आपके मित्र हैदराबाद में है तो वहाँ आप उन्हें ड़ सकते है, यदि आप बैंगलोर में है और आपके रिश्तेदार रांची में है तो आप उन्हें ड़ सकते है। आपको कभी साथियों की, ग्राहकों की कमी नहीं होगी। आपके दर जितनी क्षमता है, आपकी जितनी योग्यता है, आपके जितने संपर्क है सबको आप आय में परिवर्तित कर सकते है। उन सब की आय को मिलाकर आप अपने व्यापार का राष्ट्रव्यापी विस्तार कर सकते है।
आप ऐसे राज्यों में पहुँच सकते है जहाँ आपके साथी अभी पहुँचे न हो और अपनी नेतृत्व क्षमता सिद्ध कर उस राज्य में अपने संस्थान के सिरमौर बन सकते है।
यही इस बिजनेस के तेजी से फैलने का सबसे बड़ा कारण है। जिस तरह से आकाश की सीमायें नहीं होती और पंछी कही भी विचरण कर सकता है, ठीक उसी तरह यह बिजनेस प्रणाली पूरे राष्ट्र को आपके आकाश में बदल देती है। आप जहाँ चाहे, जितनी दूर तक चाहें, उड़े और जहाँ अच्छा लगे, वहीं बसेरा बना ले।
क्या इतनी आजादी के बाद कभी भी हमें व्यापार की, अवसरों की, साथियों की और उपभोक्ताओं की कमी हो सकती है ?
निष्कर्ष :- नेटवर्क मार्केटिंग आपको समय की आजादी देता है । अगर आप time managment से इस सिस्टम में काम करेगे तो बहुत जल्द सफल होगे ।इसलिए जीवन में सभी कामों को टाइम मैनेजमेंट से करे ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your support