Network Marketing Me Saflta ke sutra ( नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र)
https://amzn.to/3N1h5rz 👈 click here
Network marketing me saflta ke sutra ke liye उपर दिए लिंक पर जाकर नेटवर्किंग की बुक्स से जानकारियां ले और कामयाब हो । लेकिन पहले इस लेख को पढ़ें ताकि आप सही तरीके से कामयाब हो ।
Hello doston, kaise ho aap sab.
उम्मीद है आप सभी स्वस्थ होगे। और इस ब्लॉग से आपको नेटवर्क मार्केटिंग की शानदार जानकारियां मिल रही होगी। आप सब जानते है की नेटवर्किंग को कोई भी कर सकता है कोई उम्र, जाती, भाषा की लिमिट नही है लेकिन किसी भी काम में कामयाबी के कुछ सूत्र होते है तो आज हम बात करेगे . Network Marketing Me Saflta ke Sutra के बारे में ।दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं भी नहीं है जो विश्वास एवं प्रज्ज्वलित इच्छा से पाया ना जा सके।
Network Marketing Me Saflta ke Sutra के बारे में ।
1 प्रज्वलित इच्छाएं (Burning desire)
यह याद रखें कि आप जैसे ही सपने देखना शुरू करते हैं, तो ऐसे कई लोगों से टकराते हैं जो आपके सपने आपसे छीन लेना चाहते हैं। ये विद्वान, स्वघोषित दार्शनिक आपको समझाएंगे कि जो है उसी में संतोष करना चाहिए एवं सपनों के लिए कड़ी मेहनत करने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह आपके सामने बहुत सारे उदाहरण पेश करेंगे कि यह बिज़नेस नहीं चलता है और सपने सिर्फ़ फ़िल्मों में ही पूरे होते हैं। उन सारे पलों में, अपने सपनों को थामे रहिए और उन्हें मजबूती के साथ और आगे ले जाइए। किसी काम को नहीं करने का आपका जो भी बहाना है, उन्हीं सारे बहानों को काम करने की वजह बना लीजिए ।
हम आज जो कुछ भी हैं, जिन भी चीज़ों के हम मज़े ले रहे हैं और मानवता ने जो भी विकास देखा है, उसके पीछे एक ही कारण है - किसी के भीतर वह जलती हुई आग थी और वह अपनी इच्छाओं को मारना नहीं चाहता होगा। अगर सब लोग उन्ही हालात के साथ संतुष्ट हो जाते जिनमें वो लोग पैदा हुए थे, तो हम सब आज जंगल में नंगे घूम रहे होते और बंदरों की तरह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांगें लगा रहे होते। मानव का विकास इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि कुछ लोगों के अंदर एक प्रज्ज्वलित आग थी, और ये वही लोग हैं जिनका नाम हम उनके चले जाने के सैकड़ों साल भी याद रखे हुए हैं। मैं ऐसा मानता हूं कि जीवन में आगे बढ़ने की इच्छाएं ही हमें जानवरों से अलग करती हैं।
संतुष्टि एक बहाना है जो आलसी और असफल लोग देते हैं।
अपनी ज़िंदगी में एक आध्यात्मिक काम जो आप कर सकते हैं वह है आगे बढ़ने के लिए अंदर से इच्छाओं को जलाकर रखना। यह अलौकिक है। यह सबसे अच्छा मानवता का काम है, क्योंकि आप अकेले खुद को नहीं उठा सकते और एक बार आप जब आगे बढ़ने की सोच लेते हैं, तो आप अपने साथ कई और लोगों को आगे बढ़ाते हैं।
आपके पास जो कुछ भी है, उससे संतुष्ट रहें और जिन चीज़ों को आप पाना चाहते हैं उसके लिए लगातार काम करते रहें।
अपनी इच्छाओं को तब तक धधकने दीजिए जब तक आप उन्हें पूरा नहीं कर लें। आपने दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नेस चुना है जो आपकी सारी इच्छाओं को पूरा करेगा।
2. हमेशा सीखने और परिवर्तन के लिए तैयार रहे
(Always ready to learn & change)
अगर वही करते रहेंगे जो आज तक करने आए हैं तो आपको वही मिलेगा जो आज तक मिलता रहा है।
हर प्रोफ़ेशन में एक ख़ास तरह के मूल्यों, टूल्स, काम करने के तरीके एवं स्किल्स की ज़रूरत होती है। एक डॉक्टर, वकील, इंजीनियर या एक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी कई सालों तक उस लायक़ बनने के लिए एक तरह की विशिष्ट ट्रेनिंग से होकर गुजरते हैं। जिससे वह उस प्रोफेशन को शुरू कर सकें और फिर बाद में उस में महारत हासिल करें। उसी तरह एक नेटवर्क मार्केटर को भी सफल होने के लिए विशिष्ट तरह के स्किल्स, माइंड सेट, वैल्यूज़ और टूल्स की ज़रूरत होती है। अच्छी बात यह है कि यह सारी बातें सीखी जा सकती हैं और इन्हें विकसित किया जा सकता है। सभी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी और टीम में हमेशा ही बहुत सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम चलते रहते हैं जिससे सभी कुछ न कुछ सीख कर एवं बदलाव कर बिज़नेस में सफल हो सकते हैं।
इसलिए अगर आप एक मजबूत एवं अत्यधिक लाभदायक नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस विकसित करना चाहते हैं तो अपनी शैक्षणिक योग्यता, सर्टिफ़िकेशन्स, अनुभव, प्रोफाइल आदि को एक तरफ़ रखकर नेटवर्क मार्केटिंग के विद्यार्थी बनकर इस बिज़नेस के शुरुआत करें। हर दूसरे बिज़नेस की तरह, नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस पहले से साबित एवं जांचे-परखे सिद्धांतों पर काम करता है। जितनी जल्दी आप उन सिद्धांतों एवं अभ्यासों को अपना लेंगे, बिज़नेस में उतनी आसानी से एवं तीव्रता से आप सफल हो सकते हैं।
बहुत सारे लोग सही इंसान की तलाश में रहते हैं, जबकि उन्हें स्वयं वह सही व्यक्ति बनने का प्रयास करना चाहिए।
असल में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की सबसे बड़ी देन ज़िंदगी को बदलने वाली वो शिक्षा है जिससे उसका जीवन बेहतर बनता है, पैसा तो सिर्फ़ एक प्रतिफल है। इस शिक्षा एवं ज़िंदगी के इस नए रूप के लिए तैयार रहिए। कि जब आप स्वयं के लिए एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी या टीम को चुनते हैं तो यह ज़रूर देखें कि उस कंपनी या टीम में पहले से ट्रेनिंग एवं विकास की कोई सिद्ध प्रणाली / सिस्टम है या नहीं।
जब आप यह सीख जाते हैं कि बिज़नेस में सफल होने के लिए कौन-कौन से काम करने होते हैं, तो आप तुरंत मैदान में उतर जाइए और आपने जो भी सीखा है। उसे लागू कीजिए। किसी चीज़ को हमेशा के लिए सीखने का एक ही जन्मजात तरीक़ा हूँ - अभ्यास, अभ्यास एवं थोड़ा और अभ्यास पर कितनी देर तक अभ्यास करना चाहिए? जब तक आपको यह करने की आदत न पड़ जाए। यह याद रखें कि जब
● आप नए कौशल को सीखते हैं, तो आप ज़ीरो से शुरुआत करते हैं और आपका शुरुआती प्रदर्शन एवं रिज़ल्ट आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं हो सकता है। शुरुआती दिनों में यह चाहे कितना भी असंतुष्टि भरा व निराशापूर्ण क्यों ना हो, पर नए कौशल व नई क्षमताओं को बनाने का यही एक तरीक़ा है। सभी इस दौर से गुज़रे हैं। सिर्फ अभ्यास करते रहें । सारे बदलाव पहले-पहल कठिन, बीच में अव्यवस्थित और अंत में बहुत सुंदर लगते हैं।
इसलिए अपने एक्टिव अपलाइन से सही सिस्टम सीखें, अपने कार्यक्षेत्र में उसका इस्तेमाल करें और मनोवांछित फल पाएं। इसके बाद आप अपनी टीम को उन्हीं सिद्धांतों को सिखाएं, उन्हें ट्रेनिंग दें। सिखाना सिर्फ़ दूसरों के लिए नहीं होता, बल्कि खुद के लिए भी होता है। अगर आप किसी को कोई ख़ास सिद्धांत सिखाते हैं, तो आप स्वयं को भी इससे सशक्त बनाते हैं।
एलटीडी (LTD) का सिद्धांत अपनाएं सीखें ( Learn), पढ़ाएं (Teach), करें - (Do) । अन्य लोगों को वह चीजें न सिखाएं जिसका आपने कभी अभ्यास न किया हो।
अगर आप सीखना नहीं चाहते, तो कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। पर अगर आप सीखने के लिए प्रतिबद्ध है तो कोई आपको रोक नही सकता ।
टेनजिंग नोर्गे 18 साल लगातार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश करते रहे लेकिन हार जाते। उन्होंने माउंट एवरेस्ट से कहा की तू पर्वत है बढ़ नही सकता और मै इंसान हु हार नही सकता । एक दिन जरूर सफल हो कर दिखाऊंगा। और 18 साल के बाद वो समय आया जब वो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में कामयाब हुए।
Read more - 1 नेटवर्क मार्केटिंग में टीम में रिलेशनशिप build कैसे करे
2.नेटवर्क मार्केटिंग में टीम में गोल अचीव कैसे करें
3. सफलता के लिए ड्रेसअप -
Network Marketing Me Saflta ke sutra में बहुत जरूरी है कि आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे। Always be smile. कहते हैं कि जो व्यक्ति मुस्करा नही सकता उसे दुकान नही खोलनी चाहिए।
✓ first impression is the last impression
आपकी ड्रेस कोड जो आपने पहना है वो बहुत ही शानदार होना चाहिए। क्युकी सामने वाला इंसान आपको देख कर बहुत सारी धारणाएं बना लेता है।इसलिए सही ड्रेस कोड का चुनाव करें।
4 .अनुशासन एवम् लगातार (यानी बार - बार एक ही काम करना ( Discipline or consistency)
अनुशासन का मतलब है वो करना जो सही है, तब करना जब सही हैं चाहे वो आपको पसंद हो या नहीं।
प्रेरणा से आप बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, पर उसमें आगे बढ़ना और सफल होने के लिए आपको काम करना होगा। असल में, बिज़नेस में सफल होने के लिए, आपको कुछ बड़ा लुभावना-सा काम नहीं करना पड़ता, पर दैनिक रूप में सामान्य-सी गतिविधियां करनी पड़ती हैं।
आपके एक्टिव अपलाइन द्वारा एवं अपने ट्रेनिंग सिस्टम में सिखाई गई गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध बनिए। कई बार हम जल्दी रिज़ल्ट लेने के लिए एक के बाद दूसरी नई गतिविधियों को करने के लालच में पड़े रहते हैं, पर इससे हमारे भीतर सिर्फ निराशा पैदा होती है एवं हमारे डाउनलाइन इससे भ्रमित होते हैं। एक ही सिस्टम को फ़ॉलो कीजिए और उसे हर रोज़ कीजिए।
अपने भीतर सही गतिविधियों को करने एवं उसे लगातार एक निश्चित समय तक करते रहने का अनुशासन विकसित कीजिए। सिस्टम में बताई गई सभी गतिविधियों को लगातार करते रहिए, चाहे आपको वह करने में आनंद आ रहा हो या नहीं; धीरे-धीरे रिज़ल्ट दिखने लगेंगे। नया व्यवहार पूर्णतः अपनाने में समय लग सकता है, शुरुआत में इससे थोड़ा असहज होगा, पर इस नई सीख से मिलने वाले रिवॉर्ड्स आपकी सोच से परे होंगे।
जब आप इन सही गतिविधियों को हर रोज़ करते रहेंगे, तो धीरे-धीरे यह आपका स्वभाव बन जाएगा और फिर आप उसे अनजाने में भी बिना किसी ख़ास कोशिश एवं ध्यान के करते रहेंगे। इस तरह से नई आदतें बनती हैं। हम हर दिन काम करने के लिए कुछ चीजें चुनते हैं और फिर उन्हीं पसंद की चीज़ों को कुछ समय के लिए करते रहते हैं जो फिर आदत हो जाती है। बार-बार दोहराने से आदत एक प्रतिभा और फिर एक ज़बरदस्त सफलता बन जाती है। किसी भी चीज़ को आदत बनाने में क़रीब 60 दिन लगते हैं, और फिर इसके बाद की यात्रा आनंददायक होती।
5. समय पाबंद ( Time managment )
अगर आप जल्दी नहीं आ सकते तो समय पर तो पहुंचें।
हमेशा समय पर पहुंचने से लोग आपको ज्यादा पसंद करते हैं चाहे वह आपकी टीम के लोग हों या नए प्रॉस्पेक्ट। सभी लोग ऐसे व्यक्ति के साथ बिज़नेस करना चाहेंगे जो उन्हें महत्त्व देता है और उन्हें यह बताने के लिए कि आप उन्हें कितना महत्व देते हैं, उसका पहला और सबसे आसान तरीका है - समय पर मीटिंग के लिए आना। मीटिंग शुरू होने से करीब 5-10 मिनट पहले ही पहुंचने की आदत डालें। हो सकता है आपके समयनिष्ठ होने की सब लोग कद्र ना करें, पर लेट होने से आपका बिजनेस ख़त्म होने की गारंटी है। इसके साथ ही सारी मीटिंग को समय पर शुरू करना एवं समाप्त करना ज़रूरी ह
1. जीत के लिए तैयार रहे - हमेशा यह याद रखिए की आज आपको आपका चैंपियन मिल जाएगा। आज आपकी जिंदगी का नया दिन है।
2. लोगो की मदद करने के इरादे से मिले। इरादो से बहुत फर्क पड़ता है।
3. अपने घर से मुस्कराते हुए निकलें और सफल होने के मकसद से अच्छे कपड़े पहनकर जाएं।
4. अपने साथ अपना पूरा बिजनेस किट लेकर जाएं। सभी काम में आने वाले वीडियो, रिपोर्ट, सफलता की कहानियां, प्रोग्राम फोटो, प्रोडक्ट ब्रोशर, बिज़नेस प्रेजेंटेशन आदि अपने फोन, लैपटॉप या मोबाइल में लेकर चलें।
5. अपने साथ लिखने के लिए एक पुस्तिका/नोटबुक एवं एक पैन लेकर जाएं। अपने मेहमानों से पेन या पेपर नहीं मांगे।
6. यह भी सुनिश्चित करें कि आप अपने उत्पादों व बिज़नेस प्लान के बारे में जानते है और इसके लिए आपने पहले से तैयारी की है।
आपकी तैयारी अज्ञानता के विरुद्ध आपका बीमा है।
आपका आत्मविश्वास आपका सबसे अच्छा दोस्त है और वह तैयारी के साथ आता है। बहुत सारी तैयारी के साथ, आप हर मीटिंग में विजेता के रूप में उभरेंगे।
हर मीटिंग में 10 मिनट पहले पहुंचे ।कभी भी किसी मीटिंग को रद्द न करें ।
आपकी मीटिंग के पहले कुछ मिनट आपकी मीटिंग के परिणाम बता सकते हैं। समय पर पहुंचना एक जीत है और लोगों के मन में इससे सकारात्मकता आती है। जब आप देर से पहुंचते हो, तो आप मीटिंग की शुरुआत सॉरी बोल कर करते है । और यह किसी भी मीटिंग की बहुत खराब शुरुआत है ।
6. Emotional Mastery -
किसी भी बिजनेस में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं हमे उनको बैलेंस करके चलना होगा। परिवार, समाज ,रिश्तेदार कोई भी कुछ भी बोलेगा । हमे सब को बड़ी ही सहजता से मैनेज करना होगा। किसी को गलत जवाब नही देना । फील्ड में न सुनकर घबराना नहीं और गुस्से में किसी ने कुछ कह दिया तो वापिस गुस्सा नही करना।
किस बात का कब और कैसे जवाब देना है ये भी मास्टरी है । टीम में अलग अलग गुणों से भरपूर साथी होगे उनको संभालना । अगर ये सब कर लिया तो आप सफल हो जाएंगे।
7. Financial Discipline -
ये बहुत ही जरूरी है कि आप कितने भी बड़े क्यों न बन जाय लेकिन फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। कभी भी अपनी अपलाइन, लाइफलाइन या क्रॉसलाइन से उधार नही करनी चाहिए। Never use customer's money for personal use .
कहा खर्चा करना है और कहा पैसा बचाना है ये पता होना चाहिए । टूल्स और एजुकेशन पर खर्चा करना चाहिए क्युकी यही तो आपकी कामयाबी का राज है।
8. Perseverance - ( लगे रहना )
जब तक कामयाब नही होगे तब तक लगे रहेंगे। जब भी कभी आलस आए , मन रोके तो याद करना इस बिजनेस को सुरु क्यों किया था
I don't stop when am tired ,I stop when I done.
Winner never quit ,quitter never win .
अगर आपको सफलता नही मिल रही तो अपना गोल नही बदलना चाहिए बल्कि अपना रोल (रास्ता ) बदलो ।
सपने तो पूरे करने ही है।
Conclusion:
Network Marketing Me Saflta ke sutra से मैंने यह जाना की इंसान को सबसे पहले खुद को बदलना है । जब वह खुद बदल जाएगा तो ये सारे काम करने उसके लिए आसान हो जाएंगे। इसलिए किसी काम को करने के लिए सबसे पहले अपने आप को उसके लायक बनाओ तभी सफलता मिलेगी।
FAQ :
1 . सफलता का पहला नियम क्या है?
Ans . सफलता का पहला बदलाव है खुद में बदलाव लाना । अपनी सोच और व्यवहार में सकारात्मकता लाना ।
2. सफलता के लिए सबसे जरूरी क्या है?
Ans मेहनत , धैर्य और लगन ।
3. सफलता के लिए ड्रेसअप -
Network Marketing Me Saflta ke sutra में बहुत जरूरी है कि आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे। Always be smile. कहते हैं कि जो व्यक्ति मुस्करा नही सकता उसे दुकान नही खोलनी चाहिए।
✓ first impression is the last impression
आपकी ड्रेस कोड जो आपने पहना है वो बहुत ही शानदार होना चाहिए। क्युकी सामने वाला इंसान आपको देख कर बहुत सारी धारणाएं बना लेता है।इसलिए सही ड्रेस कोड का चुनाव करें।
4 .अनुशासन एवम् लगातार (यानी बार - बार एक ही काम करना ( Discipline or consistency)
अनुशासन का मतलब है वो करना जो सही है, तब करना जब सही हैं चाहे वो आपको पसंद हो या नहीं।
प्रेरणा से आप बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, पर उसमें आगे बढ़ना और सफल होने के लिए आपको काम करना होगा। असल में, बिज़नेस में सफल होने के लिए, आपको कुछ बड़ा लुभावना-सा काम नहीं करना पड़ता, पर दैनिक रूप में सामान्य-सी गतिविधियां करनी पड़ती हैं।
आपके एक्टिव अपलाइन द्वारा एवं अपने ट्रेनिंग सिस्टम में सिखाई गई गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध बनिए। कई बार हम जल्दी रिज़ल्ट लेने के लिए एक के बाद दूसरी नई गतिविधियों को करने के लालच में पड़े रहते हैं, पर इससे हमारे भीतर सिर्फ निराशा पैदा होती है एवं हमारे डाउनलाइन इससे भ्रमित होते हैं। एक ही सिस्टम को फ़ॉलो कीजिए और उसे हर रोज़ कीजिए।
अपने भीतर सही गतिविधियों को करने एवं उसे लगातार एक निश्चित समय तक करते रहने का अनुशासन विकसित कीजिए। सिस्टम में बताई गई सभी गतिविधियों को लगातार करते रहिए, चाहे आपको वह करने में आनंद आ रहा हो या नहीं; धीरे-धीरे रिज़ल्ट दिखने लगेंगे। नया व्यवहार पूर्णतः अपनाने में समय लग सकता है, शुरुआत में इससे थोड़ा असहज होगा, पर इस नई सीख से मिलने वाले रिवॉर्ड्स आपकी सोच से परे होंगे।
जब आप इन सही गतिविधियों को हर रोज़ करते रहेंगे, तो धीरे-धीरे यह आपका स्वभाव बन जाएगा और फिर आप उसे अनजाने में भी बिना किसी ख़ास कोशिश एवं ध्यान के करते रहेंगे। इस तरह से नई आदतें बनती हैं। हम हर दिन काम करने के लिए कुछ चीजें चुनते हैं और फिर उन्हीं पसंद की चीज़ों को कुछ समय के लिए करते रहते हैं जो फिर आदत हो जाती है। बार-बार दोहराने से आदत एक प्रतिभा और फिर एक ज़बरदस्त सफलता बन जाती है। किसी भी चीज़ को आदत बनाने में क़रीब 60 दिन लगते हैं, और फिर इसके बाद की यात्रा आनंददायक होती।
5. समय पाबंद ( Time managment )
अगर आप जल्दी नहीं आ सकते तो समय पर तो पहुंचें।
हमेशा समय पर पहुंचने से लोग आपको ज्यादा पसंद करते हैं चाहे वह आपकी टीम के लोग हों या नए प्रॉस्पेक्ट। सभी लोग ऐसे व्यक्ति के साथ बिज़नेस करना चाहेंगे जो उन्हें महत्त्व देता है और उन्हें यह बताने के लिए कि आप उन्हें कितना महत्व देते हैं, उसका पहला और सबसे आसान तरीका है - समय पर मीटिंग के लिए आना। मीटिंग शुरू होने से करीब 5-10 मिनट पहले ही पहुंचने की आदत डालें। हो सकता है आपके समयनिष्ठ होने की सब लोग कद्र ना करें, पर लेट होने से आपका बिजनेस ख़त्म होने की गारंटी है। इसके साथ ही सारी मीटिंग को समय पर शुरू करना एवं समाप्त करना ज़रूरी ह
1. जीत के लिए तैयार रहे - हमेशा यह याद रखिए की आज आपको आपका चैंपियन मिल जाएगा। आज आपकी जिंदगी का नया दिन है।
2. लोगो की मदद करने के इरादे से मिले। इरादो से बहुत फर्क पड़ता है।
3. अपने घर से मुस्कराते हुए निकलें और सफल होने के मकसद से अच्छे कपड़े पहनकर जाएं।
4. अपने साथ अपना पूरा बिजनेस किट लेकर जाएं। सभी काम में आने वाले वीडियो, रिपोर्ट, सफलता की कहानियां, प्रोग्राम फोटो, प्रोडक्ट ब्रोशर, बिज़नेस प्रेजेंटेशन आदि अपने फोन, लैपटॉप या मोबाइल में लेकर चलें।
5. अपने साथ लिखने के लिए एक पुस्तिका/नोटबुक एवं एक पैन लेकर जाएं। अपने मेहमानों से पेन या पेपर नहीं मांगे।
6. यह भी सुनिश्चित करें कि आप अपने उत्पादों व बिज़नेस प्लान के बारे में जानते है और इसके लिए आपने पहले से तैयारी की है।
आपकी तैयारी अज्ञानता के विरुद्ध आपका बीमा है।
आपका आत्मविश्वास आपका सबसे अच्छा दोस्त है और वह तैयारी के साथ आता है। बहुत सारी तैयारी के साथ, आप हर मीटिंग में विजेता के रूप में उभरेंगे।
हर मीटिंग में 10 मिनट पहले पहुंचे ।कभी भी किसी मीटिंग को रद्द न करें ।
आपकी मीटिंग के पहले कुछ मिनट आपकी मीटिंग के परिणाम बता सकते हैं। समय पर पहुंचना एक जीत है और लोगों के मन में इससे सकारात्मकता आती है। जब आप देर से पहुंचते हो, तो आप मीटिंग की शुरुआत सॉरी बोल कर करते है । और यह किसी भी मीटिंग की बहुत खराब शुरुआत है ।
6. Emotional Mastery -
किसी भी बिजनेस में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं हमे उनको बैलेंस करके चलना होगा। परिवार, समाज ,रिश्तेदार कोई भी कुछ भी बोलेगा । हमे सब को बड़ी ही सहजता से मैनेज करना होगा। किसी को गलत जवाब नही देना । फील्ड में न सुनकर घबराना नहीं और गुस्से में किसी ने कुछ कह दिया तो वापिस गुस्सा नही करना।
किस बात का कब और कैसे जवाब देना है ये भी मास्टरी है । टीम में अलग अलग गुणों से भरपूर साथी होगे उनको संभालना । अगर ये सब कर लिया तो आप सफल हो जाएंगे।
7. Financial Discipline -
ये बहुत ही जरूरी है कि आप कितने भी बड़े क्यों न बन जाय लेकिन फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। कभी भी अपनी अपलाइन, लाइफलाइन या क्रॉसलाइन से उधार नही करनी चाहिए। Never use customer's money for personal use .
कहा खर्चा करना है और कहा पैसा बचाना है ये पता होना चाहिए । टूल्स और एजुकेशन पर खर्चा करना चाहिए क्युकी यही तो आपकी कामयाबी का राज है।
8. Perseverance - ( लगे रहना )
जब तक कामयाब नही होगे तब तक लगे रहेंगे। जब भी कभी आलस आए , मन रोके तो याद करना इस बिजनेस को सुरु क्यों किया था
I don't stop when am tired ,I stop when I done.
Winner never quit ,quitter never win .
अगर आपको सफलता नही मिल रही तो अपना गोल नही बदलना चाहिए बल्कि अपना रोल (रास्ता ) बदलो ।
सपने तो पूरे करने ही है।
Conclusion:
Network Marketing Me Saflta ke sutra से मैंने यह जाना की इंसान को सबसे पहले खुद को बदलना है । जब वह खुद बदल जाएगा तो ये सारे काम करने उसके लिए आसान हो जाएंगे। इसलिए किसी काम को करने के लिए सबसे पहले अपने आप को उसके लायक बनाओ तभी सफलता मिलेगी।
FAQ :
1 . सफलता का पहला नियम क्या है?
Ans . सफलता का पहला बदलाव है खुद में बदलाव लाना । अपनी सोच और व्यवहार में सकारात्मकता लाना ।
2. सफलता के लिए सबसे जरूरी क्या है?
Ans मेहनत , धैर्य और लगन ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your support