Network Marketing Me Network kaise banaye (नेटवर्क कैसे बनाये )

  👉 https://amzn.to/416IUoh click here


Network से अमीर कैसे बने उसके लिए👆 इसलिंक की नीली लाइन पर जाकर इस बुक को read करे और जीवन में अमल करे ।

नमस्कार साथियों, ब्लॉग के इस लेख में हम बात करेंगे network मार्केटिंग में आने के बाद जो पहला कार्य होता है वो है 100% प्रोडक्ट यूज करना और दूसरा काम होता है नेटवर्क बनाना ।आज हम इसी विषय पर बात करेगे की . Network Marketing Me network kaise banaye. क्युकी नेटवर्क के बिना आप इस सिस्टम में कामयाब नही हो सकते । इसलिए नेटवर्क बनाना बहुत जरूरी है।






आइए जानते हैं दोस्तो नेटवर्क मार्केटिंग में network kaise banaye 


Content table

1 लिस्ट बनाए
2 आमंत्रित करे
3 प्लान शो करे
4 फॉलोअप करे


  





1 . लिस्ट बनाए -

   नेटवर्क बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी है आपके पास लिस्ट हो । लिस्ट बनाने का भी फॉर्मूला होता है।
FRIENDS formula। इस फॉर्मूला से आप बहुत बड़ी लिस्ट बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप पॉजिटिव माइंड सेट के साथ लिस्ट बनाए। आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करोगे तो आपकी बड़ी लिस्ट भी बनेगी और नेटवर्क भी बनेगा। आज सोशल मीडिया के माध्यम से आप 3000 से ज्यादा लोगो की लिस्ट बना सकते हैं।
✔️लेकिन एक बात याद रखें लिस्ट डायरी में बनानी है दिमाग में नही।
✔️लिस्ट बनाते समय किसी को भी pre- judge ना करें। कि कोन काम करेगा कोन नही ।
✔️लिस्ट का मतलब नाम लिखना है ज्वाइन करवाना नही ।

1.  F - Friends
आपके कितने भी फ्रेंड्स है चाहे वो स्कूल , कॉलेज, बचपन या दोस्तो के दोस्त जो कोई भी हो , इनमे आप जिनको भी जानते हो उन सबका नाम अपनी लिस्ट में लिख  दीजिए।

2 . R - Relatives
  ये वो लिस्ट है जो आपके घर में विवाह - शादी या किसी भी शुभ कार्य पर जिनको निमंत्रण दिया जाता है।रिश्तेदार में आपके जीजा, फूफा, मामा , मौसा या कोई दूर का रिश्तेदार भी हो वो भी लिस्ट में होना चाहिए। यानि आप जितने भी रिश्तेदारों को जानते हो या याद हो उनका नाम सबसे पहले लिख दीजिए।

3. I - Industrial Friend -
आपने अगर किसी इंडस्ट्री में काम किया है तो वहा आपके साथ काम करने वाले सभी साथियों के नाम आपको अपनी डायरी में नोट कर लेने है।

4 . E - Educational  Friends
आपने किसी कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की हो और वहा दोस्त बनाए हो तो उनका भी नाम अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए ।

5. N - Neighbour
आप जहा भी गांव, शहर में अब तक रहे हैं। जो भी व्यक्ति आपके पड़ोसी रहे हैं उन सब का नाम आपकी लिस्ट में होना चाहिए।

6. D - Dreamers , Doctor's
    याद कीजिए आपका कोई साथी ऐसा हो जिसके सपने बड़े रहे हो या कोई अच्छा डॉक्टर बन गया हो उन सबका नाम अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए ।

7. Strangers/ Social  media
  ये वो साथी है जो राह चलते, गली नुक्कड़ , फेसबुक ,ट्विटर,  जैसी सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाकात या जानकारी होती है इनको भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए।
जब आपकी लिस्ट बन जाय तब आपको network बनाने के लिए दूसरा महत्त्वपूर्ण यह काम करना है

2.  Invitation (इन्विटेशन देना)

यह बात याद रखे आप एक बहुत ही शानदार सिस्टम के साथ ज्वाइन है । यह बिजनेस लाखो लोगो की जिंदगी में बदलाव ला सकता है अगर वो इस सिस्टम को सही से समझ ले तो ।
आप जब किसी मीटिंग ,ट्रेनिंग या सेमिनार के लिए उन साथियों को इनवाइट करते हैं तो आपका इन्विटेशन दमदार होना चाहिए । आपकी आवाज में जोश होना चाहिए । ये दिखना चाहिए उस साथी को की आप उस प्रोग्राम में जाने के लिए खुद बहुत excited है। और वहां पर बहुत ही शानदार जानकारियां मिलने वाली है।
🔹इन्विटेशन देते समय कंपनी और सिस्टम की कोई जानकारी नहीं देनी होती। क्युकी आप इन्विटेशन दे रहे हैं प्रेजेंटेशन नही।
🔹केवल यही कहना है कि एक बहुत ही शानदार,गजब का प्रोग्राम होने जा रहा है आप एक बार चल कर देख लीजिए समझ में आए तो अच्छा नही आए तो नेक्स्ट टाइम मत जाना । मै आपको फिर नही कहूंगा।
अगर सामने वाला पूछे कंपनी क्या है, प्रोडक्ट क्या है, प्लान क्या है तो बोलो वही चलकर पता चलेगा ।

🔹 Input in invitation -

  Take Advise - जो आपसे उम्र, पद , मान सम्मान में बड़े हो उनसे केवल यही कहे कि मैं भी आपके जैसा बड़ा बनना चाहता हूं और आप आज इस प्रोग्राम में चलकर और देखकर ये मुझे सलाह देगे की ये सिस्टम मेरे लिए ठीक है तो मै कर लूंगा और सही नही होगा तो नही करुंगा । इतना सुनकर वो जरूर आपके साथ चलने को तैयार हो जाएंगे।

Read more 👇


नेटवर्क मार्केटिंग में गोल अचीव कैसे करें
 Network Marketing Me list banane ki process








3 . Show the Plan -

Network banane का तीसरा स्तंभ है show the plan .प्लान ही वो मजबूत आधार है जिससे समझ कर आज लोग नेटवर्क मार्केटिंग में मिलेनियर बने।इसलिए प्लान शो करे खुद से । और अपनी टीम में भी प्लान शो करने वाले साथियों को तैयार करे । जब आपकी टीम में ज्यादा प्लान शो करने वाले साथी तैयार हो जाएंगे तो नेटवर्क तेज गति से बढ़ेगा ही बढ़ेगा।
प्लान शो करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है।
🔹Dress code में प्लान शो करने जाए।
🔹Bag में Tools, अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
🔹Diary pen हमेशा अपने साथ रखे ।
🔹Product leaflet और प्रोडक्ट डेमो के लिए जरूर साथ रखे ।
🔹कंपनी प्रोफाइल जरूर दिखाए ।
🔹अपॉइंटमेंट लेकर जाए ।
🔹 हो सके तो अपनी इनकम स्टेटमेंट भी जरूर साथ रखे।


4 . Followup - 


दोस्तो लिस्ट , इन्विटेशन प्लान शो के बाद अब बारी आती है फॉलो अप की। जब आप प्लान शो कर देते है तो 24 से 48  घंटे के अंदर आपको उस साथी से फॉलो - अप लेना जरूरी है । नही तो आपकी अब तक की मेहनत बेकार चली जाएगी।
कोशिश करे शुरुआत में अपनी अपलाइन को साथ लेकर जाए फॉलोअप के लिए।
नए साथी को ध्यानपूर्वक सुनो।
उसकी इच्छाओं को, सपनो को जगाओ ।
उसके सवालों का जवाब बिना दूसरा सवाल पूछे दे।
अपना विश्वास उस पर बनाए और इसका अहसास करवाए।
अगर आपने proper तरीके से ये सारे काम कर लिए तो आपका नेटवर्क बहुत बड़ा बन जाएगा।

Conclusion -


ये 4 स्तंभ आपके network Marketing me Network  kaise banaye usme aapki
Bahut help karege. Aap kaamyab hone ke liye in rules ko jarur follow kare.

👉 अधिक जानकारी के लिए आप अपनी इस साइट पर visit kare

https://www.tamnnayadav.in/


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेटवर्क मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए ।

Top 9 Skills in Network Marketing for Sucess