Top 9 Skills in Network Marketing for Sucess


👉  https://amzn.to/46BUgSh 👈 cleck here 


Network Marketing में sucess पाने के लिए ऊपर 👆इस लिंक पर क्लिक करके book को purchade करके जरूर read करे ।

 नमस्कार साथियों , आज हम आपको Top 9 skill in Network Marketing Sucess  के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जिससे हम अपने बिजनेस में शानदार सफलता और कामयाबी पा सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि हम इन सभी टिप्स पर कम करें और अपने बिजनेस को ऊंचाइयों  लेकर जाए।

https://amzn.to/46BUgSh
  
                                                                                



Content -

    





  

1.Online Reputation Management (ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट)

सोशल मीडिया के अकाउंट आपके शोरूम के जैसे हैं लोग आपके ऑनलाइन फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर लिंकडइन आदि सभी ग्रुप को चेक करते रहते हैं और इन्हीं के माध्यम से वह लोग आपके बारे में धारणाएं बनाते हैं कि आप किस तरह की विचार वाले व्यक्ति हैं
People love to buy from those whom ,they know , like & trust .
लोग आपको ऑनलाइन पसंद कर सकते हैं,फॉलो कर सकते हैं लाइक, सब्सक्राइब कर सकते हैं लेकिन समान वह उसी से खरीदेंगे जिस पर वह ट्रस्ट करते हैं इसलिए अपने आप को ऐसा बनाएं कि लोग आप पर अपना ट्रस्ट बना सके ।
2. Automatic Lead Generation -

  दोस्तों 2023 और 24 मैं आपको ऑटोमेटिक लीड जेनरेशन करनी चाहिए ही चाहिए क्योंकि अब समय बदल चुका है नेटवर्किंग में भी बहुत ज्यादा बदलाव बहुत ज्यादा स्पीड से हो रहा है खास करके यंग जनरेशन के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है नेटवर्किंग को ध्यान में रखते हुए आज ज्यादातर लोगों की यही प्रॉब्लम है वह इसी बात का रोना रोते हैं कि हमारी लिस्ट खत्म हो गई 100 में से 90 लोग इसी बात का रोना रोते रहते हैं और वह नेटवर्क मार्केटिंग में असफल हो जाते हैं । इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है आज के समय में आपके पास ऑटोमेटिक लीड जेनरेशन होगी तो आप कहीं पर भी एंजॉय करने के लिए घूमने फिरने के लिए देश-विदेश एक महीना भी अगर लगाते हैं तो भी आपका बिजनेस रुकने वाला नहीं है  क्योंकि ऑटोमेटिक लीड जेनरेशन से आपका बिजनेस इस तरह से ग्रंथ करता रहेगा जिस तरीके से आपके बिजनेस में काम करने पर होता है। इसलिए हमें ऑटोमेटिक लीड पर काम करना बहुत ज्यादा जरूरी है ।

3. Clear Comunication With in Your Network

दोस्तों कहते हैं बातचीत एक हवा है इधर से निकली और हवा हुई । नेटवर्क मार्केटिंग में बातचीत खत्म तो बिजनेस खत्म । क्योंकि रिलेशंस और बातचीत के बिना नेटवर्क मार्केटिंग हो ही नहीं सकता अगर आपका आपके अपलाइन , लाइफलाइन से अच्छा सुंदर और मजबूत रिश्ता नहीं बना तो आपका बिजनेस भी मजबूत नहीं बनेगा । इसके लिए जरूरी है की आप क्लियर कम्युनिकेशन अपने नेटवर्क में रखें बहुत सारी टीम्स और लीडर्स इसलिए खत्म हो जाते हैं क्योंकि उनका अपलाइन से और टीम से कम्युनिकेशन सही नहीं है और कहते भी है Comunication ends, relationship ends ,If the relationship ends, there will be nothing left in network marketing.

4.  Smart Use Of Social Media -

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर एक व्यक्ति को बहुत ही सोच समझकर अपनी बातों का सही से रखना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारी जोश में बोली गई बातें बाद में हमारे ही बर्बादी का कारण बन जाते हैं। इसलिए आप सोशल मीडिया पर किस तरह के विचार रखते हैं , किस तरह के ग्रुप में शामिल होते हैं, और किस तरह से उसका यूज करते हैं यह सभी बातें बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत तरीके से कभी ना करें । क्योंकि सोशल मीडिया ही आपको नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है लेकिन ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का यूज गलत तरीके से करते हैं और इसी की वजह से बाद में उनको बहुत बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है तो हमें ध्यान रखना है कि अगर हमें कामयाब होना है तो सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

5. Consistent Working -

   आज के समय में ये देखा जा रहा है कि Youth को Consistent Working में इंटरेस्ट कम हो रहा है। Youth Consistent Working मैं मैं पीछे रह रहे हैं वह सोचते हैं की कम समय में ही उन्हें बहुत बड़ी सफलता बहुत कम मेहनत से मिल जाए । लेकिन ऐसा नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं होता अगर आप लंबे रेस के घोड़े हैं और नेटवर्किंग में अपने सपनों को लेकर आए हैं उनका पूरा करना चाहते हैं तो आपको लगातार काम करना होगा चाहे जो हो अगर आपको सफलता चाहिए तो कंसिस्टेंसी अपनानी ही होगी । जिस तरीके से जॉब करने के लिए व्यक्ति हर मौसम में समय से अपने ऑफिस पहुंचता है और प्रतिदिन के कार्य को प्रतिदिन ही करता है वहां पर वह छुट्टी के बारे में सोचता ही नहीं है क्योंकि उसको पता है कि जैसे ही वह छुट्टी लेगा वैसे ही उसका सैलरी कम हो जाएगी । सर्दी, गर्मी ,बरसात हर मौसम में वह रोजाना समय से ऑफिस के लिए घर से निकल जाता है बिना कोई बहाना बनाएं। ऐसे ही सभी नेटवर्कर्स को बड़ी कामयाबी चाहिए तो समय रहते ही आपको अपने लिस्ट बनाकर उस पर हर रोज कंसिस्टेंसी से काम करना चाहिए। जिससे उसका जो सपना है उसे वह आसानी से पूरा करके लोगों के सामने उदाहरण दे की लगातार काम करने से कामयाबी मिलती ही मिलती है।

6. Consistant Personal Growth -

    यह लोगों का बिजनेस है और लोगों से ही चलता है जब भी आप फील्ड में जाते हैं तो न्यू प्रोस्पेक्ट के लिए आप ही कंपनी है आप ही सिस्टम है और आप ही प्रोडक्ट है अगर आप शानदार तरीके से ड्रेस कोड में उनके सामने जाएंगे तो उनको भी लगेगा की कंपनी भी शानदार है प्रोडक्ट भी शानदार होंगे और सिस्टम भी शानदार होगा क्योंकि आप ही उनके लिए सब कुछ है अगर आप खुद शानदार तरीके से ड्रेस कोड में तैयार होकर के फील्ड में नहीं जाते हैं अपने साथ टूल्स नहीं लेते हैं, जानकारी नहीं रखते हैं ,कंपनी और प्रोडक्ट्स की तो आप कितने भी अच्छे वक्त क्यों ना हो वह लोग दूर से ही देख करके समझ जाएंगे कि आप खुद इस सिस्टम को अच्छे तरीके से ना ही समझ पा रहे हैं और ना ही कर पा रहे हैं आप केवल उनका बेवकूफ बना रहे हैं इसलिए पर्सनल ग्रोथ करनी बहुत ज्यादा जरूरी है आप अपने  skill ,mind - set ,attitude, believe system, leadership, team building skill को ऊपर ले जाएंगे तो लोग भी ग्रोथ करेंगे । आपको अपनी पर्सनल ग्रोथ के लिए कंपनी की तरफ से ऑडियो ,वीडियो, मीटिंग, ट्रेनिंग जो भी एजुकेशन मिले वह जरूर लेनी चाहिए उसमें कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। क्योंकि यह सब चीज आपकी सफलता के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है बिना एजुकेशन लिए आप बहुत लंबा नहीं चल सकते ।अगर कंपनी की तरफ से यह सब चीज आपको नहीं मिल पा रही है तो आप बाहर से जहां से भी पॉसिबल हो वहां से एजुकेशन लेने की कोशिश कीजिए तभी आप कामयाब हो पाएंगे।

  
Top 9 Skill in network Marketing Sucess In 2023



7. Remote Team Management -

  अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम आपके साथ-साथ अच्छे तरीके से कम करें तो अपनी टीम का रिमोट अपने हाथ में रखिए । टीम में मैनेजमेंट बनाये उसके लिए आप उन्हें online presentation, trainings , meetings, seminars, zoom meetings, home meetings इन सब में शामिल कीजिए जिससे वह मैनेजमेंट सीखेंगे और टीम में ग्रोथ आएगी जिससे आपका और आपकी टीम का बिजनेस शानदार ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगा ।

8. Public speaking -
हम हम लोगों के बिजनेस में हैं लोगों से ही हमारा बिज़नेस चलता है और उन्हीं की वजह से हमारा बिज़नेस फेल हो जाता है लेकिन इसमें सबसे बड़ा महत्वपूर्ण रोल है पब्लिक स्पीकिंग का कि लोगों से किस तरह से बातचीत करनी चाहिए ,कब चुप रहना चाहिए, कब उनके सवालों का जवाब पलट कर देना चाहिए ,और इन सब चीजों की जानकारी हमें बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग या पब्लिक स्पीकिंग पर कोर्स या किताबों से मिलती है हमें हर महीने कोई एक बुक जो भी रिकमेंड की जाती है अपलाइन के द्वारा वह जरूर पढ़नी चाहिए और फील्ड में उसी के हिसाब से कार्य करना चाहिए जिससे हम पब्लिक स्पीकिंग में माहिर हो सकते हैं और लोगों के बीच में अपनी एक अच्छी छवि बनाकर उनके साथ अच्छा व्यवहार करके अपने बिजनेस में उन्हें ला सकते हैं और उनको कामयाब करके खुद भी कामयाब हो सकते हैं।

9 . Focus Managment -

    इस बिजनेस में फॉक्स मैनेजमेंट एक बहुत ही शानदार पॉइंट है क्योंकि लोग टाइम मैनेजमेंट पर तो ध्यान देते हैं लेकिन फॉक्स मैनेजमेंट पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता हम टाइम मैनेजमेंट तभी कर पाएंगे जब हम अपना फोकस अपने काम पर लगा पाए। आजकल युवा अपने फोकस से भटक रहा है उसको यह समझ नहीं आ रहा की कौन सा काम उसके लिए सही है और कौन सा काम नहीं ।आज की बढ़ती महंगाई की वजह से हर किसी के लिए एक अच्छी शानदार इनकम लेना जरूरी है लेकिन कुछ कंपनियां  लोगों को झांसे दिखाकर उनको फंसा देती है और वह अपनी जिंदगी उसी में बिता देते हैं। हमें अपने कम पर फोकस करना है सही बिजनेस को चुना है और उसमें आगे बढ़ाना है इसके लिए हमें फॉक्स मैनेजमेंट पर काम करना होगा।

👉 Conclusion -

   9 skill for network Marketing Sucess  . ये सभी 9 पॉइंट्स सभी नेटवर्क्स के लिए बहुत ही शानदार सफलता दिलाने में मदद करेगे । इसलिए ये पॉइंट सबको अपनाने चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेटवर्क मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए ।

Network Marketing Me Network kaise banaye (नेटवर्क कैसे बनाये )