Network marketing में असफलता के कारण :-

 Network marketing में असफलता के कारण :-

       


[  ] अब बात यही आती है कि जब यह बिज़नेस इतना अच्छा है और इसमें इतना सहयोग मौजूद है तो लोग इस बिज़नेस में असफल क्यों हो जाते हैं? इससे पहले कि मैं इस सवाल का जवाब दूँ, चलिए कुछ आधारभूत बातो पर चर्चा की जाए बिज़नेस में असफल होने से आपका क्या - अर्थ है?” वैसे तो सफलता और असफलता की सबकी अपनी-अपनी परिभाषा है पर मोटे तौर पर असफलता वह है जिसने कई सालों तक बिजनेस में अपना बेस्ट परफॉर्मर्स  दिया पर सब कुछ करने के बावजूद भी वो बिज़नेस से लाभ नहीं ले पा रहा है।

आम तौर पर, प्रत्येक व्यवसाय को सुचारू रुप से चलने में  कुछ साल लगते हैं। और यहां तक कि एक ही व्यवसाय  में, प्रत्येक बिज़नेस करने वाले को लाभ कमाने के लिए अलग समय लगता है। लोग किसी भी अन्य व्यवसाय में लाभ अर्जित करने के लिए कुछ सालों के इंतज़ार को सही मानते हैं, पर जब नेटवर्क मार्केटिंग की बात आती है  तो वही लोग 1 महीने बाद या उससे भी पहले ही लाभ की उम्मीद करने लगते हैं।
स्पीड वाली शुरूआती सफलता का या पुराने ज्ञान का अहंकार उनकी बड़ी सफलता में बाधा बन जाता है , जैसे -
[  ] किसी ने उन्हें कुछ प्रोडक्ट दिए और उनको भी उन्होंने 100% इस्तेमाल नही किया ।
[  ]  सिस्टम को सीखने की इच्छा की कमी रहती है इसलिए वह मीटिंग में शामिल हुए ही नही ।
[  ] सपने कभी देखे ही नही , या देखे तो उन पर विश्वास करने  का हौसला दिखाया ही नही इसीलिए अपलाइन को भी  फॉलो किया ही नही ।
[  ] कुछ लोगो को फोन पर ही बिजनेस प्लान बता दिया और वहा से आपको रिजल्ट नही मिला तो नेगेटिव हो गए।
[  ]   इस तरीके से न तो कुछ सही से जाना और न ही सीखा । उनकी टीम में सही डुप्लीकेशन नहीं हो पाता है; सीनियर को सुनने की बजाय सुनाने पर उनका ध्यान आ जाता है; उनका बिज़नेस व लेवल स्थिर हो जाता है; जिसकी वजह से इनकम बढ़ने की बजाय या तो स्थिर हो जाती है या कम होने लग जाती है। सिस्टम पर शक करना शुरू कर देते हैं, किसी को एडिफाई करने की बजाय उसमें कमियां देखना शुरू कर देते हैं,
[  ] अव्यवसायिक तरीके अपनाने की कोशिश करते हैं, निराशा उनके चेहरे पर साफ़ झलकना शुरू कर देती है।
[  ] कुछ समझने व सीखने की बजाय " मुझे सब पता है " की बीमारी इनकी असफलता का कारण बनने में इनकी बहुत मदद करती है, अपने कहे गए शब्दों या किये गए वायदों का कोई महत्व नहीं रखते हैं और कुछ समय के बाद इनका इधर उधर तांक झांक करना फिर से शुरू हो जाता है। ये आदतें या धारणाएं ही  उनकी कामयाबी में सबसे बड़ी अड़चन बन जाते हैं।
[  ] बहुत कुछ व बहुत बड़ा करने का जज्बा उनमें था, पर इन कुछ मनमानियों या आदतों की वजह से वे वो नहीं कर पाते हैं, जो वो कर सकते थे ।

इस प्रकार की गलत धारणाएं केवल इस इंडस्ट्री में जुड़े हुए या काम करने वाले लोगों में ही नहीं होती हैं, अपितु इस इंडस्ट्री से बाहर बैठे हुए लोगों में भी पाई जाती हैं और  जब किसी नए व्यक्ति को इस इंडस्ट्री के बारे में बताया जाता है तो वह भी पूरी बात सुने बिना ही इस इंडस्ट्री के बारे में कुछ भी बोल देता है।
यही इनकी असफलता का राज है।

🔷 इस बिजनेस को करने के लिए जरूरी  कुछ जरूरी चीजें

[  ] आपके  अपने जीवन के प्रति कुछ  बड़े सपने होने चाहिए ।
[  ] आप हमेशा सीखने और अपने को बिजनेस के अनुसार बदलने को तैयार हो ।
[  ] आप 5 साल इस सिस्टम में धैर्य के साथ हर परिस्थिति में टिके रहे।
अगर आप ये सब चीजे कर सकते हैं  तो आपको इस इंडस्ट्री में सफल होने से कोई नही रोक सकता। लोगो को आज इस बिजनेस की जरूरत है पहले से कही ज्यादा , और करोड़ों लोग इस बिजनेस को अच्छे लोगो के साथ शुरू करना चाहते है उनकी तलाश जारी है और वो आप हो सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेटवर्क मार्केटिंग में करियर कैसे बनाए ।

Top 9 Skills in Network Marketing for Sucess

Network Marketing Me Network kaise banaye (नेटवर्क कैसे बनाये )