नेटवर्कर के लिए सीखने का महत्व
[ ] Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आदत :-
एक छोटी सी आदत ( सीखते रहने की ) आपके बिज़नेस को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकती है। अपनी टीम को सिखाने के लिए आपको इस आदत को पहले खुद डालना पड़ेगा। उन्हीं की टीम आपको सेमिनारों में ट्रेनिंग वर्कशॉप में सबसे कम मिलेगी जिस टीम के लीडर खुद सीखना नहीं चाहते हैं और ऐसे लोगों का ही बिज़नेस सबसे कमजोर रहता है । परन्तु जो लीडर हर समय खुद सीखने को तैयार रहते हैं. सबसे आगे होकर इन मीटिंग ट्रेनिंग सेमिनारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए आपको नजर आते हैं, उनका बिज़नेस भी सबसे तेज़ चल रह होता है क्योंकि उनको पता होता है कि मैं खुद सारी चीजें नहीं सिख सकता, परन्तु अलग-अलग एक्सपर्ट के पास जाने से मेरी टीम हर एक्टिविटी में पूरी तरह से ट्रेन्ड हो सकती है। जो सीखने के महत्व को जानता है, वो खुद भी आगे निकल जाता है व अपनी टीम को सबसे आगे निकाल जाता है।
यह बिज़नेस आपसे चलता है क्योंकि आप ही इस बिज़नेस में अपनी गाड़ी के ड्राइवर हैं। चाहे तो इसे बिना सीखे झटके मार-मार कर चलाते रहो और चाहे इसे अच्छे से सीख कर एक्सीलेटर पर पाँव दबाकर पूरी स्पीड में चलाने का मज़ा ले सकते हो।
[ ] Momentum Base :-
यह बिज़नेस मोमेंटम बेस (Momentum Base) बिज़नेस है, यह कम स्पीड में चलता भी नहीं है और कम स्पीड में जोर भी ज्यादा लगवाता है क्योंकि लोग इस इंडस्ट्री में गुजारा भत्ता लेने के लिए नहीं आते हैं, यहाँ वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आते हैं और सपने तभी पूरे हो सकते हैं, जब सभी सीख कर खुद इंजन बनकर इस गाड़ी को दौड़ाएं और सभी ग्रोथ पर काम करें और यदि आप अपनी टीम में इस प्रकार से ग्रोथ नहीं ला पाते हो, तो ये लोग या तो आलस में आ जाएंगे या फिर कुछ और तलाशने के फ़िराक में लग जाएंगे । इसलिए यहाँ कामयाब होने के लिए आपको ग्रोथ पर काम करना है, रेगुलर ग्रोथ पर काम करना है और यह तभी आ सकती है जब पहले आप सीखने का मन बनाएंगे, सीखने की जरूरत महसूस करेंगे सीखना शुरू करेंगे, टीम में सीखने का माहौल पैदा करेंगे और तभी आप टीम को सीखने के लिए तैयार कर पाएंगे।
[ ] बाहर कोई किसी को नहीं कहता कि मैं जिस व्यवसाय का सफल व्यक्ति हूँ ; आ. मैं तुझे भी इस व्यवसाय में सफल होना सिखाता हूँ, कामयाबी की टिप्स देता हूँ, क्योंकि वहां कम्पीटिशन है, कॉम्पिटेटर्स हैं और एक दूसरे को पीछे छोड़कर आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री की यही सबसे ख़ास खूबी है कि यहाँ सीनियर ना केवल कामयाबी की बातें बताता है, बल्कि अपने अनुभव को शेयर करते हुए आपको कामयाबी के गुर सिखाता है । यहाँ एक दूसरे को पछाड़कर आगे निकलने का कम्पीटिशन नहीं है, बल्कि एक दूसरे को साथ लेकर एक दूसरे का हाथ थामकर आगे निकलने की परम्परा है । इस इंडस्ट्री में अपलाइन डाउनलाइन के बीच एक ऐसा विचित्र रिलेशन है जिसमें अपलाइन अपनी डाउनलाइन को आगे निकालकर ही खुद आगे जा सकता है। लेकिन इस का फायदा उन्हीं को मिलता है जो " सीखने को तैयार होते है " ।
[ ] सीखने के लिए प्लेटफार्म तैयार है:-
बाहर की दुनिया में जहाँ सफलता का पैमाना शिक्षा, परसेंटेज आई क्यू है; वहीं डायरेक्ट सेल्लिंग की दुनिया में सफलता का पैमाना आपके सपने, आपका जूनून आपमें कामयाबी की आग, आपकी सीखने की व आगे बढ़ने की इच्छा-शक्ति है। बाहर की दुनिया में जहाँ एक आम आदमी को सीखने का कोई उचित प्लेटफार्म नजर नहीं आता है, वहीं इस इंडस्ट्री में आपका सीनियर या आपकी कम्पनी आपको यहाँ के सफल लोगों का साथ दिलवाकर आपके लिए उपयुक्त माहोल उपलब्ध कराते हैं व ऑडियो-वीडियो पुस्तकें उपलब्ध कराके मीटिंग- सेमीनार - ट्रेनिंग स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रोडक्ट नॉलेज प्रोग्राम आयोजित करके आपके लिए व आपकी टीम के लिए सीखने का प्लेटफार्म तैयार करते हैं, बशर्ते आप इसका सही फायदा उठाने वाले बन जाएं तो ।
[ ] सीखने में आनंद लीजिए :-
एक बार यदि आपको सीखने में आनंद आने लग गया और इससे आपके बिज़नेस में व आपकी लीडरशिप में ग्रोथ होने का अहसास आपको होने लग गया, तो आप सीखने के प्रोसेस से कनेक्ट होना शुरू हो जाओगे ।
इसलिए यदि सक्सेस चाहते हो तो " मुझे सब पता है " वाली मानसिकता बदलिए, सीखते रहने के मोड में रहिये व लगातार सीखने पर ध्यान दीजिये क्योंकि " मुझे सब पता है " बोलने वाले व्यक्ति की स्थिति उस बोतल की तरह होती है जिसका ढक्कन बंद होता है, जिसमें डालने वाला चाह कर भी एक बूँद पानी की नहीं डाल सकता, भले ही वह बोतल भीतर से खाली ही क्यों न हो; परन्तु यदि ढक्कन खुला हुआ है, उसमें कुछ न कुछ और डाला भी जा सकता है व और डालने की संभावना भी बनी रहती है।
[ ] नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो ढक्कन खुला रखिये। यह इंडस्ट्री बहुत बड़ी है. इसका टर्नओवर बहुत बड़ा है. इसके परिणाम बहुत बड़े हैं। इसमें नाम, शोहरत, सम्मान, पहचान दायरा टाइम फ्रीडम फाइनेंसियल फ्रीडम, बड़े-बड़े रिवॉर्ड अवार्ड, देश विदेश में घूमने के अवसर इत्यादि सब कुछ हैं: पर मिलते उन्हीं को हैं जो यहाँ टिक कर लगातार सीखते हुए अपने आपको अपडेट करते रहते हैं तथा अपने आपको व अपनी टीम को आगे बढ़ाते रहते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your support