नेटवर्किंग में 2 चीजों पर भरोसा करना जरूरी है
नेटवर्क मार्केटिंग में 2 तरह की ताकते काम करती है। पहली आपकी अंदरूनी ताकत (आपका खुद पर विश्वास) और दूसरी बाहरी ताकत । ये बाहरी ताकते नीचे बताई जा रही है ।आपको इन पांच बाहरी ताकतों पर पूरी तरीके से और पक्का विश्वास रखना होगा।
1. आपकी अपलाइन,2 . आपकी टीम का ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट सिस्टम,
3 . आपकी अपनी टीम,
4 . आपकी कंपनी
5 . नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री।
मेरा मानना है कि किसी पर भरोसा करना एक प्रक्रिया है क्युकी भरोसा किसी पर भी करना इतना आसान नही है। और इसमें समय लगता है। जिस समय आपने यह काम शुरू किया होगा, तब हो सकता है कि आपको इस पर भरोसा ना हो, पर मुद्दे की बात यह है कि अगर आपने किसी व्यक्ति या किसी कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू कर दिया तो इसका अर्थ यह है कि आपको कुछ तो भरोसा होगा, नहीं तो आप काम शुरू ही नहीं करते। आप अपने उसी विश्वास के साथ यह काम शुरू कीजिए।
[ ] किताबों, वीडियो, टूल्स, प्रोग्राम एवं अपलाइन के साथ लगातार जुड़े रहने से आपका यही विश्वास खुद-ब-खुद बढ़ता जाएगा।
[ ] बहुत सारे लोग इस बिज़नेस की मूल बातें जानने से पहले ही इसे छोड़ देते हैं। अपने इस बिज़नेस को कम से कम एक साल ज़रूर दीजिए और अगर आप बिज़नेस के विद्यार्थी बनने को तैयार हैं, तो कुछ समय में आप भगवान का धन्यवाद करेंगे कि उन्होंने आपके जीवन में इस संसार का सबसे खूबसूरत बिज़नेस दिया।
(आज से पहले आप क्या थे मुद्दा ये नही है, यहां आकर आप क्या बन सकते हैं मुद्दा ये है )
[ ] अपने आप पर भरोसा रखिए। यह आपको काम करने के लिए ऊर्जा देता है साथ ही जिस समय आप अस्वीकृति, उपहास एवं निराशा का सामना करते हैं, उस समय यह आपकी ताकत बनकर मदद करता है। आपका विश्वास ही आपको प्रतिदिन एक नई उम्मीद के साथ काम पर निकलने के लिए प्रेरित करता है कि आज आपको अपनी टीम में एक चैंपियन परफ़ॉर्मर ज़रूर मिलेगा। जब आप कोई दुविधा, विफलता या असफलताओं का सामना करते हैं, आपका विश्वास ही आपको इससे बाहर निकालता है और फिर आपको अगले दिन एक नई आशा के साथ दिन की शुरुआत करने में मदद करता है।
[ ] ऐसा भी समय आता है जब आपके भीतर संशय उत्पन्न होते हैं और आपका विश्वास डगमगाने लगता है, पर याद रखिए यह एक सामान्य -सी बात है और ऐसा सबके साथ ही होता है। ऐसा मेरे साथ भी कभी-कभी होता था खासकर मेरे शुरुआती दिनों में जब मैंने बिज़नेस शुरू किया था, पर मेरे अपलाइन, किताबों, और अन्य कार्यक्रमों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया। मैं इन तीन चीजे - सुझाई गई किताबें, बिज़नेस प्रोग्राम एवं एक्टिव अपलाइन के साथ जुड़े रहना। जब तक आप इन तीन चीज़ों के साथ जुड़े रहेंगे, आपको अपने विश्वास को यथावत रखने एवं बाद में उसे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होगी। वैसे तो आपके डर एवं विश्वास के बीच हमेशा ही एक जंग रहती है। आपका विश्वास करता है कि आप यह काम कर सकते हैं, पर आपके भीतर का डर चिल्लाता रहता है कि आप यह काम नहीं कर सकते और अगर उसमें असफल हो गए तो क्या करोगे। आपका विश्वास आपके डर से कहीं ज़्यादा बड़ा होना चाहिए ।
[ ] साधारणतः नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में हर टीम के पास पहले से विकसित किया हुआ ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट सिस्टम होता है। आपका काम उस सिस्टम से जुड़कर, उस सिस्टम के तरीक़े से काम करना है। अगर कई सालों से वह ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट सिस्टम इतने सारे लोगों के लिए सफलता से कार्य कर रहा है, तो यह आपके लिए भी सही काम करेगा। इस बिज़नेस का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है आपके टीम का सिस्टम । अपने आप को उस सिस्टम के प्रति पूरी तरह समर्पित कर दीजिए। अगर आपकी टीम ने अभी ऐसा सिस्टम नहीं बनाया है, तो आप इस किताब में दिए गए सफलता के सिस्टम का अनुसरण करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस पुस्तक में लिखे गए नियमों ने पिछले ग्यारह साल में अनगिनत लोगों को उनके सपने पूरा करने में मदद की है। इसलिए विश्वास के साथ काम करो, सफलता देर से आ सकती है, पर उसे आने से कोई रोक नहीं सकता।
आप तब तक भगवान पर भरोसा नहीं कर सकते, जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे।
[ ] किताबों, वीडियो, टूल्स, प्रोग्राम एवं अपलाइन के साथ लगातार जुड़े रहने से आपका यही विश्वास खुद-ब-खुद बढ़ता जाएगा।
[ ] बहुत सारे लोग इस बिज़नेस की मूल बातें जानने से पहले ही इसे छोड़ देते हैं। अपने इस बिज़नेस को कम से कम एक साल ज़रूर दीजिए और अगर आप बिज़नेस के विद्यार्थी बनने को तैयार हैं, तो कुछ समय में आप भगवान का धन्यवाद करेंगे कि उन्होंने आपके जीवन में इस संसार का सबसे खूबसूरत बिज़नेस दिया।
(आज से पहले आप क्या थे मुद्दा ये नही है, यहां आकर आप क्या बन सकते हैं मुद्दा ये है )
[ ] अपने आप पर भरोसा रखिए। यह आपको काम करने के लिए ऊर्जा देता है साथ ही जिस समय आप अस्वीकृति, उपहास एवं निराशा का सामना करते हैं, उस समय यह आपकी ताकत बनकर मदद करता है। आपका विश्वास ही आपको प्रतिदिन एक नई उम्मीद के साथ काम पर निकलने के लिए प्रेरित करता है कि आज आपको अपनी टीम में एक चैंपियन परफ़ॉर्मर ज़रूर मिलेगा। जब आप कोई दुविधा, विफलता या असफलताओं का सामना करते हैं, आपका विश्वास ही आपको इससे बाहर निकालता है और फिर आपको अगले दिन एक नई आशा के साथ दिन की शुरुआत करने में मदद करता है।
[ ] ऐसा भी समय आता है जब आपके भीतर संशय उत्पन्न होते हैं और आपका विश्वास डगमगाने लगता है, पर याद रखिए यह एक सामान्य -सी बात है और ऐसा सबके साथ ही होता है। ऐसा मेरे साथ भी कभी-कभी होता था खासकर मेरे शुरुआती दिनों में जब मैंने बिज़नेस शुरू किया था, पर मेरे अपलाइन, किताबों, और अन्य कार्यक्रमों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया। मैं इन तीन चीजे - सुझाई गई किताबें, बिज़नेस प्रोग्राम एवं एक्टिव अपलाइन के साथ जुड़े रहना। जब तक आप इन तीन चीज़ों के साथ जुड़े रहेंगे, आपको अपने विश्वास को यथावत रखने एवं बाद में उसे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होगी। वैसे तो आपके डर एवं विश्वास के बीच हमेशा ही एक जंग रहती है। आपका विश्वास करता है कि आप यह काम कर सकते हैं, पर आपके भीतर का डर चिल्लाता रहता है कि आप यह काम नहीं कर सकते और अगर उसमें असफल हो गए तो क्या करोगे। आपका विश्वास आपके डर से कहीं ज़्यादा बड़ा होना चाहिए ।
[ ] साधारणतः नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में हर टीम के पास पहले से विकसित किया हुआ ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट सिस्टम होता है। आपका काम उस सिस्टम से जुड़कर, उस सिस्टम के तरीक़े से काम करना है। अगर कई सालों से वह ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट सिस्टम इतने सारे लोगों के लिए सफलता से कार्य कर रहा है, तो यह आपके लिए भी सही काम करेगा। इस बिज़नेस का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है आपके टीम का सिस्टम । अपने आप को उस सिस्टम के प्रति पूरी तरह समर्पित कर दीजिए। अगर आपकी टीम ने अभी ऐसा सिस्टम नहीं बनाया है, तो आप इस किताब में दिए गए सफलता के सिस्टम का अनुसरण करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस पुस्तक में लिखे गए नियमों ने पिछले ग्यारह साल में अनगिनत लोगों को उनके सपने पूरा करने में मदद की है। इसलिए विश्वास के साथ काम करो, सफलता देर से आ सकती है, पर उसे आने से कोई रोक नहीं सकता।
आप तब तक भगवान पर भरोसा नहीं कर सकते, जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your support