कंपनी का सिस्टम कितना मजबूत है
[ ] एजुकेशन सिस्टम : - (Education system)
उस कम्पनी का एजुकेशन सिस्टम जरूर चेक कीजिये क्योंकि direct seling education के बिना नही चल सकता । जिस कंपनी का education कितना मजबूत होगा वो उतनी ही कामयाब होगी ।यह बिज़नेस लीडरशिप बेस्ड बिज़नेस है, इसलिए आपमें व आपकी टीम में लीडरशिप का डेवलपमेंट केवल सही व मजबूत एजुकेशन सिस्टम के द्वारा ही हो सकता है। यह भी जरूर देखिये कि उस कम्पनी एजुकेशन सिस्टम व उसके मीटिंग-सेमीनार देश व्यापी हैं या केवल एक क्षेत्र तक सीमित हैं क्योंकि आपका यह व्यापार बड़ा तभी होगा जब आप अपने वर्किंग एरिया को बड़ा कर पाएंगे।
[ ] लीडरशिप :- ( leadership )
उस कम्पनी के चोटी के लीडर कैसे हैं, इसका भी आपके बिज़नेस पर बहुत प्रभाव पड़ता है। उनका वर्किंग स्टाइल लाइफ स्टाइल, स्टेज परफॉरमेंस, आदतें, व्यवहार, चरित्र, कम्पनी के प्रति समर्पण व वफादारी की भावना ही आपके बिज़नेस को बड़ा होने में मदद कर सकती हैं।
[ ] मार्केटिंग प्लान :- (Marketing plan)
कम्पनी का मार्केटिंग प्लान साइंटिफिक भी है या नहीं, इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कितना है, कितना स्पष्ट व साफ़-सुथरा है, यह भी आपकी सफलता में बड़ा सहायक है।
[ ] डायरेक्ट सेलिंग का टर्न ओवर :-
आइये जानने की कोशिश करते हैं कि इस इंडस्ट्री की या इस टर्न ओवर की क्या संभावना हो सकती है.
भारत में ट्रेडिशनल मार्केटिंग का सालाना टर्न ओवर लाखो करोड़ों का है। डायरेक्ट सेल्लिंग में इस टर्न ओवर को ही परिवर्तित करने का काम किया जाता है। यदि आपकी कम्पनी सही है, उसके प्रोडक्ट की क्वालिटी व रेट सही हैं, उसका प्लान साइंटिफिक है, लोगों को सिखाने के लिए एजुकेशन सिस्टम मज़बूत है; तो जरा सोचिये कि यदि भारत में 10 % लोग भी इस इंडस्ट्री में आ जाते हैं तो ट्रेडिशनल मार्किट के लाखों करोड़ टर्न ओवर का 10% डायरेक्ट सेल्लिंग में कन्वर्ट होने आप कितने बड़े बिज़नेस के मालिक बन सकते हैं।
यदि इतना बड़ा टर्न ओवर हो जाता है, तो क्या इसे बिना सीखे य आधे-अधूरे सीखे हुए संभाला जा सकता है ?
जी नहीं। करोड़ों का व्यापार संभालने के लिए करोड़पति वाली सोच व करोड़पति वाले ज्ञान का होना बहुत जरूरी है।
इसके लिए आपको इस इंडस्ट्री को व इसके टर्न ओवर को अब से समझना व जानना बहुत जरूरी है। क्युकी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ने वाला कारोबार है। इसलिए भारत सरकार ने भी इस व्यवसाय को सपोर्ट करने के लिए September 2016 में guideline बनाई है , जिससे अच्छी कंपनियां इस व्यवसाय में काम कर पाए । और फर्जी कंपनियों से बचा जाए । अब ऐसी कई यूनिवर्सिटीज है जिनमे डायरेक्ट सेलिंग के कोर्स करवाए जा रहे है । और अब देश के लाखो बच्चे इसमें MBA और BBA तक की डिग्रियां करने लगे हैं। लाखो ,करोड़ों युवाओं को ये रोजगार आगे डिग्रियों के माध्यम से मिलेगा । इसलिए अपने ज्ञान को विकसित करे । सीखने पर फोकस करे और इस टर्न ओवर का हिस्सा बने।
आइये जानने की कोशिश करते हैं कि इस इंडस्ट्री की या इस टर्न ओवर की क्या संभावना हो सकती है.
भारत में ट्रेडिशनल मार्केटिंग का सालाना टर्न ओवर लाखो करोड़ों का है। डायरेक्ट सेल्लिंग में इस टर्न ओवर को ही परिवर्तित करने का काम किया जाता है। यदि आपकी कम्पनी सही है, उसके प्रोडक्ट की क्वालिटी व रेट सही हैं, उसका प्लान साइंटिफिक है, लोगों को सिखाने के लिए एजुकेशन सिस्टम मज़बूत है; तो जरा सोचिये कि यदि भारत में 10 % लोग भी इस इंडस्ट्री में आ जाते हैं तो ट्रेडिशनल मार्किट के लाखों करोड़ टर्न ओवर का 10% डायरेक्ट सेल्लिंग में कन्वर्ट होने आप कितने बड़े बिज़नेस के मालिक बन सकते हैं।
यदि इतना बड़ा टर्न ओवर हो जाता है, तो क्या इसे बिना सीखे य आधे-अधूरे सीखे हुए संभाला जा सकता है ?
जी नहीं। करोड़ों का व्यापार संभालने के लिए करोड़पति वाली सोच व करोड़पति वाले ज्ञान का होना बहुत जरूरी है।
इसके लिए आपको इस इंडस्ट्री को व इसके टर्न ओवर को अब से समझना व जानना बहुत जरूरी है। क्युकी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ने वाला कारोबार है। इसलिए भारत सरकार ने भी इस व्यवसाय को सपोर्ट करने के लिए September 2016 में guideline बनाई है , जिससे अच्छी कंपनियां इस व्यवसाय में काम कर पाए । और फर्जी कंपनियों से बचा जाए । अब ऐसी कई यूनिवर्सिटीज है जिनमे डायरेक्ट सेलिंग के कोर्स करवाए जा रहे है । और अब देश के लाखो बच्चे इसमें MBA और BBA तक की डिग्रियां करने लगे हैं। लाखो ,करोड़ों युवाओं को ये रोजगार आगे डिग्रियों के माध्यम से मिलेगा । इसलिए अपने ज्ञान को विकसित करे । सीखने पर फोकस करे और इस टर्न ओवर का हिस्सा बने।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your support