कंपनी का सिस्टम कितना मजबूत है
[ ] एजुकेशन सिस्टम : - (Education system) उस कम्पनी का एजुकेशन सिस्टम जरूर चेक कीजिये क्योंकि direct seling education के बिना नही चल सकता । जिस कंपनी का education कितना मजबूत होगा वो उतनी ही कामयाब होगी ।यह बिज़नेस लीडरशिप बेस्ड बिज़नेस है, इसलिए आपमें व आपकी टीम में लीडरशिप का डेवलपमेंट केवल सही व मजबूत एजुकेशन सिस्टम के द्वारा ही हो सकता है। यह भी जरूर देखिये कि उस कम्पनी एजुकेशन सिस्टम व उसके मीटिंग-सेमीनार देश व्यापी हैं या केवल एक क्षेत्र तक सीमित हैं क्योंकि आपका यह व्यापार बड़ा तभी होगा जब आप अपने वर्किंग एरिया को बड़ा कर पाएंगे। [ ] लीडरशिप :- ( leadership ) उस कम्पनी के चोटी के लीडर कैसे हैं, इसका भी आपके बिज़नेस पर बहुत प्रभाव पड़ता है। उनका वर्किंग स्टाइल लाइफ स्टाइल, स्टेज परफॉरमेंस, आदतें, व्यवहार, चरित्र, कम्पनी के प्रति समर्पण व वफादारी की भावना ही आपके बिज़नेस को बड़ा होने में मदद कर सकती हैं। [ ] मार्केटिंग प्लान :- (Marketing plan) कम्पनी का मार्केटिंग प्लान साइंटिफिक भी है या नहीं, इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कितना...